सिटी थानाधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि एएसआई रणजीत सिंह ने सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे गश्त के दौरान किशनपुरा से भोजेवाला रोड पर एक कार खड़ी दिखी। वही, करीब सात जने खण्डरनुमा कमरे में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके सभी जनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनकी पहचान कोहला(हनुमानगढ़) निवासी कालासिंह(38) पुत्र हंसा सिहं, कोहला निवासी सुरेश (30)पुत्र इन्द्राज नायक ,रोहिताश(24)पुत्र सुभाचन्द्र जाट, विजय (30) पुत्र राजाराम सुथार, महेन्द्र (40)पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार, रोडवाली हनुमानगढ़ निवासी जनाब अली (19)पुत्र रमजान,वार्ड 8 पीलीबंगा निवासी कुलदीप (19)पुत्र राजेन्द्र कुमार वाल्मिकी के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में एएसआई रणजीत सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील,कांस्टेबल राजेन्द्र, विरेन्द्र, महेश कुमार आदि शामिल रहे।
तीन आरोपियों के खिलाफ है मारपीट व एनडीपीएस एक्ट में मुकदमें
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कोलहा निवासी रोहिताश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है। वही, काला सिंह व कुलदीप के खिलाफ भी मारपीट के मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बड़े स्तर की डकैती की वारदात को अंजाम देना था। लेकिन पुलिस कार्रवाई से योजना विफल हो गई। यह भी पढ़े..
ऑनलाइन मूल्यांकन में हनुमानगढ़ आगे, आधे से अधिक जिले दूर भागे फायरिंग मामले में तीन आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर
सूरतगढ़ सिटी पुलिस रविवार को बडोपल रोड पर हुई दिनदहाड़े पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को अदालत में पेशकर दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। सोमवार को जिला विशेष पुलिस ने इस मामले में पांच जनों को पकड़ा। इसमें से दो आरोपी रंगमहल निवासी नरेश ढाका पुत्र महावीर प्रसाद जाट व सिविल कोर्ट के पीछे निवासी हर्ष चौहान उर्फ हनी पुत्र राकेश चौहान को 2 अवैध पिस्टल व 8 कारतूस सहित श्रीगंगानगर सदर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इनके खिलाफ करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। वही, तीन आरोपी खूनी चक निवासी दीपक उर्फ दीप पुत्र जसविन्दर सिह रामदासिया, वार्ड 15 निवासी साहिल पुत्र नाजम सिहं मेघवाल व भोजेवाला निवासी सुखदेव उर्फ सूखा पुत्र भगवान सिंह राजपूत को दस्तयाब कर सूरतगढ़ सिटी पुलिस के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि किशनपुरा ढाणी निवासी मोहनलाल पुत्र मनफूलराम जाट रविवार शाम करीब छह बजे अपने भतीजे भीमसेन के साथ बड़ोपल रोड पर योगराज स्वामी के वाहन सर्विस स्टेशन पर बोलेरो गाड़ी की धुलवाई करवा रहा था। इस दौरान कैम्पर गाडी में नरेश ढाका, सोनू सहित करीब सात जने मुंह ढापकर आए और उस पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग करने से मोहनलाल के एक हाथ पर गोली लगी। जिसे ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल मोहनलाल की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर किया।