नेट रनरेट के कारण सीकर और नागौर ने मारी बाजी मैच में भले ही बांसवाड़ा ने नागौर को मात दी हो। लेकिन अच्छे नेट रनरेट के चलते नागौर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। जानकारी के अनुसार सीकर और बांसवाड़ा ने प्रतियोगिता में तीन-तीन मैच जीते लेकिन सीकार का नेट रनरेट 3.00 और बांसवाड़ा का 0.269 था। वहीं, नागौर का नेट रनरेट 1.00 था। जिसके कारण सीकर और नागौर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लेग स्पीनर नयन ने झटके पांच विकेट, हेमंत ने जड़ा शतक बांसवाड़ा के लेग स्पीनर नयन मईड़ा ने अपनी फिरकी ने नागौर टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। इन्होंने महज 7.5 ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, बांसवाड़ा के बल्लेबाज हेमंत जोशी ने शानदार 101 रन बनाकर नागौर की गेंदबाजी की जमकर पिटाई की।
बारिश के कारण मैच रद्द बांसवाड़ा में चल रहीं अंडर 23 प्रतियोगिता के दोनों मैच बारिश के कारण रद्द किए गए। अजमेर और जैसलमेर की टीम ने दूसरे राऊंड में प्रवेश किया। रजत का सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन
बांसवाड़ा के रजत सिंह का सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। उल्लेखनीय है की रजत सिंह ने हाल ही में संपन्न हुई कॉल्विन शील्ड में बेस्ट बॉलर के खिताब प्राप्त किया था। सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राजस्थान सीनियर टीम में चयन किया जाएगा।