डॉ समित शर्मा के प्रयास
इधर जानकारों का कहना है कि यह शब्दावली इन गोवंश के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और करुणा प्रकट करती है और समाज को इनके कल्याण के प्रति उचित दृष्टिकोण रखने में सहायक सिद्ध होगी। इस बारे में राजस्थान में पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने झुंझुनूं समेत प्रदेश के समस्त कलक्टर सहित जिला स्तरीय गोपालन समिति व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है। राजस्थान के सबसे चर्चित आईएएस डॉ समित शर्मा इससे पहले कई नवाचार कर चुके।
सभी को आदेश भेज दिए
हमने क्षेत्र के सभी ग्यारह नोडल अधिकारियों व गोशाला के पदाधिकारियों को आदेश भेज दिए हैं। कोशिश करेंगे गोवंश को कोई आवारा नहीं बोले। -डॉ सुरेश सुरा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग झुंझुनूं
अच्छा प्रयास
विभाग का यह अच्छा प्रयास है। इससे गोवंश के प्रति करुणा का भाव आएगा। वैसे भी गोवंश आवारा हो ही नहीं सकता। अनेक लोगों ने निजी कारणों के चलते उनको सड़कों पर छोड़ दिया। हर गांव व शहर वालों को गाय जरूर पालनी चाहिए। – प्रमोद खंडेलिया, अध्यक्ष गोपाल गोशाला झुंझुनूं