समाचार

चिंता: हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे, पर सीएमएचओ कार्यालय के पास नहीं डाटा

-शहर में संचालित नर्सिंग होम नहीं दे रहे जानकारी, शासन तक नहीं पहुंच रहे सही आंकड़े
-डेंगू, चिकनगुनिया से पीडि़त मरीजों के अलावा जच्चा-बच्चा की मौतों की भी नहीं दी जा रही जानकारी
स्पॉट लाइट

दमोहNov 11, 2024 / 12:01 pm

आकाश तिवारी


-शहर में संचालित नर्सिंग होम नहीं दे रहे जानकारी, शासन तक नहीं पहुंच रहे सही आंकड़े
-डेंगू, चिकनगुनिया से पीडि़त मरीजों के अलावा जच्चा-बच्चा की मौतों की भी नहीं दी जा रही जानकारी
स्पॉट लाइट
दमोह. कोरोना महामारी के बाद से जिले में हार्ट अटैक से लोगों की मौतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई, इन मौतों को कोविड वैक्सीन से जोड़कर देख रहे हैं। इधर, सर्दी का सीजन भी शुरू हो गया है। यह मौसम ह्दयरोगियों के लिए बेहद जानलेवा माना जाता है।
यहां खासबात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के पास हार्ट अटैक से हो रही मौतों की जानकारी नहीं है। सिर्फ जिला अस्पताल का आंकड़ा विभाग के पास है। शहर में २४ नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जहां से एक भी मौत की रिपोर्टिंग नहीं हो रही है। नर्सिंग होम संचालकों की मनमानी से शासन स्तर तक हार्ट के मरीजों की मौतों का वास्तविक आंकड़ा नहीं पहुंच पा रहा है। इस स्थिति में शासन स्तर से भी इन मौतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
-प्रसूताओं की मौत की भी नहीं दी जा रही जानकारी
नर्सिंग होम संचालकों द्वारा न केवल हार्ट अटैक से हो रही मौतों की जानकारी ही नहीं बल्कि प्रसव के दौरान हो रही मातृ-शिशु की मौत की जानकारी भी सीएमएचओ कार्यालय तक नहीं भेजी जा रही है। इधर, जिले में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ रहा है। सैकड़ों डेंगू मरीजों का इलाज नर्सिंग होम में हो चुका है और जारी भी है, लेकिन इनके आंकड़े भी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार सीएमएचओ भी नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं।
-यहां धारा ८०डी का हो रहा उल्लंघन
जानकारों की माने तो नर्सिंग एक्ट में प्रावधान है कि रजिस्टर्ड नर्सिंग होम को अस्पताल में होने वाली मौतों की जानकारी सीएमएचओ कार्यालय को देना होगी। नर्सिंग एक्ट की धारा ८० डी में स्पष्ट उल्लेख है। उल्लंघन करने पर संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-मीटिंग बुलाई है, मांगेंगे जवाब
सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डाटा मैनेजर बलराम राठौर से जब निजी अस्पतालों में हो रही मौतों के आंकड़े मांगे गए तो उनका कहना था कि उनके पास सिर्फ जिला अस्पताल से आ रहे आंकड़े हैं। अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और निजी अस्पतालों से आंकड़े नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियमानुसार सभी जगहों से आंकड़े आने चाहिए। बताया गया कि जल्द ही इसी संबंध में निजी नर्सिंग होम संचालकों को बुलाकर बैठक ली जा रही है।
मैं पूछकर बताता हूं
नर्सिंग होम्स से डेथ संबंधी जानकारी आ रही होगी। मैं डाटा मैनेजर से मालूम करता हूं। यदि नहीं आ रही है तो संबंधित निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

डॉ. दिनेश जैन, सीएमएचओ दमोह
वर्शन

मौतों की जानकारी निजी नर्सिंग होम्स को देना अनिवार्य है। मैं सीएमएचओ से बात करता हूं।

सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / News Bulletin / चिंता: हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे, पर सीएमएचओ कार्यालय के पास नहीं डाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.