समाचार

विश्वविद्यालयों में अनियमितता की शिकायत से शासन व समाज को होती पीड़ा

दीक्षांत समारोह में बोले राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा, बोले कि विद्यार्थियों पर समाज को पूर्वाग्रहों एवं सामाजिक बुराइयों से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी

हनुमानगढ़Oct 05, 2024 / 08:52 pm

adrish khan

Government and society suffer due to complaints of irregularities in universities

हनुमानगढ़. प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो बड़ा दुख होता है। इससे शासन के साथ समाज को भी पीड़ा होती है। हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की आवश्यकता है। राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा तकनीकी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को हनुमानगढ़ में यह बात कही। वे श्रीखुशालदास विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहां उच्च शिक्षण संस्थाओं पर विद्यार्थियों को सार्थक व उपयोगी शिक्षा देने की जिम्मेदारी है, वहीं विद्यार्थियों का भी यह दायित्व है कि वे समाज एवं राष्ट्र के उन्नयन के लिए कार्य करें। वे मानसिकता में बदलाव लाकर समाज को पूर्वाग्रहों एवं सामाजिक बुराइयों से मुक्त करवा सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में राज्य सरकार ने नीति बनाकर निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने का काम किया है। इससे प्रेरित होकर अनेक संस्थाओं ने राज्य में निवेश किया है। राज्य में राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विस्तार के लिए ही निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले गए हैं। प्रदेश में 25 से अधिक राजकीय वित्त पोषित विश्वविद्यालय एवं 53 निजी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ तो देश मजबूत

एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित ने कहा कि वर्ष 2030 तक उच्च शिक्षा का व्यापक विस्तार होगा। यह कार्य शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी इसमें सहयोग करेगी। शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो देश विकसित होगा। उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सबको संकल्प लेकर सहयोग करना होगा। कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कृषि क्षेत्र में नवाचार व शोध कार्य बढ़ाने पर आदि पर जोर दिया।

शिक्षा नीति का उद्देश्य

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना, सभी के लिए आजीवन सीखने का अवसर पैदा करना एवं शिक्षा से रोजगार को जोडऩा नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है।

बेटे के चालान पर बोले सरकार कर रही अपना काम

पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि दीक्षांत समारोह के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया व तबीयत जानी। इससे पहले पार्टी कार्यालय में भाजपा के अपने परिवार के सदस्यों से मिला। उनको सदस्यता अभियान को गति देने को कहा। जयपुर में बेटे के चालान कटने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Hindi News / News Bulletin / विश्वविद्यालयों में अनियमितता की शिकायत से शासन व समाज को होती पीड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.