scriptसीएमडीए की कार्रवाई, कोयम्बेडु बाजार में सात दुकानें सील की | CMDA's action, seven shops sealed in Koyambedu market | Patrika News
समाचार

सीएमडीए की कार्रवाई, कोयम्बेडु बाजार में सात दुकानें सील की

Koyembedu vegetable Market Chennai

चेन्नईMay 30, 2024 / 02:56 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Koyembedu Market Chennai

चेन्नई. चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण (सीएमडीए) ने बुधवार को कोयम्बेडु बाजार में लाइसेंस का नवीनीकरण न कराने पर सात दुकानों को सील कर दिया। अक्टूबर से अब तक सीएमडीए ने लाइसेंस का नवीनीकरण न कराने पर कुल 60 दुकानों को सील किया है। कोयम्बेडु थोक बाजार का संचालन बाजार प्रबंधन समिति करती है, जो तमिलनाडु निर्दिष्ट वस्तु बाजार (स्थान का विनियमन) अधिनियम, 1996 के अनुसार हर तीन साल में दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण की देखरेख के लिए जिम्मेदार है। हालांकि कई दुकानों ने 1996 से अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है।

सीएमडीए के एक अधिकारी ने कहा हमने सात दुकानों की पहचान की है जिन्होंने 2021 और 2024 के बीच अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया। अधिकारी ने कहा अब तक हमने कोयम्बेडु थोक बाजार में 39 सब्जी की दुकानें, नौ फलों की दुकानें और 12 फूलों की दुकानें सील की हैं और कार्रवाई जारी रहेगी।

Koyembedu Market Chennai

Hindi News / News Bulletin / सीएमडीए की कार्रवाई, कोयम्बेडु बाजार में सात दुकानें सील की

ट्रेंडिंग वीडियो