उज्जैन. शहर में अब महिलाओं के लिए ई-रिक्शा की सुरक्षित सवारी होगी। क्योंकि ये रिक्शा पुरुष नहीं महिलाएं ही चलाएंगी और इनमें केवल महिला सवारी ही बैठेगी। पिछले दिनों किसान महासम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर शहर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट्र सर्विसेस लिमिटेड द्वारा शुरू की गई नई सेवा की शुरुआत की थी।
सीएम, सांसद ने की थी सवारी
उज्जैन की सारिका ने सीएम, सांसद मालवीय व विधायक यादव को सवारी कराई। सीएम बोले बेटियां सक्षम हो जाएंगी, तो प्रदेश जरूर तरक्की करेगा। नगर निगम ने यूसीटीएसएल के जरीए ये सेवा शुरू की है। करीब दर्जनभर ई-रिक्शा शहर में दौड़ेंगे। जिनकी कमान महिलाओं के हाथ में ही रहेगी। जरूरत पडऩे पर महिलाओं को ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
संपत्तिकर व जलकर का अब कैशलेस पैमेंट
कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में नगर निगम ने भी एक कदम बढ़ाया। अब शहरवासी संपत्तिकर व जलकर स्वैप मशीन से जमा कर सकेंगे। निगम के सभी छह जोन व पीएचई के देवासगेट स्थित दफ्तर में ये ई-पेमेंट सुविधा मिलेगी। किसान महासम्मेलन दौरान महापौर मीना जोनवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों ये सुविधा भी शुरू कराई है। उन्होंने मंच पर स्वैप मशीन से प्रक्रिया आरंभ की। निगम सभापति सोनू गेहलोत भी मौजूद थे।
Hindi News / Ujjain / सीएम ने शुरू की महिलाओं की ई रिक्शा, पुरुष नहीं महिलाएं ही चलाएंगी