भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा की पहचान एक वस्त्र उदयोग के रूप में है, हम इसकी पहचान बरकरार रखेंगे। हम बिजली देंगे। यहां और भी उदयोग आने चाहिए। इससे भीलवाड़ा और राजस्थान का विकास को गति मिल सकें। सीएम शर्मा शुक्रवार को चित्रकूट धाम परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव के दौरान जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में बिजली के लिए लोग परेशान होते थे। लेकिन हमने किसानों से वायदा किया है कि वर्ष-2027 में उन्हें दिन में भी बिजली देंगे। हम उपभोक्ताओं के साथ उदयोगों को भी बिजली देंगे। हमें यहां के उदयोगों को भी बढ़ावा देंगे।
सीएम शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके राज में महिला उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई। युवाओं के हितों पर कुठाघात हुआ, पेपर लीक जैसी घटनाओं से उनके सपने चूर हुए। इआरसीपी के नाम पर राजनीति की और जनता को ठगा। हमें आए तो इआरसीपी लाए और विकास को भी साथ लाए। जल जीवन मिशन भी तेजी आई है। भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश में जलसंकट नहीं होने देंगे। दी राइजिंग राजस्थान के जरिए विकास की गंगा बहाएंगे।
साठ मिनट देरी से पहुंचे, सुशासन का मंत्र दे गए
सीएम ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे लिए सुशासन का मंत्र है। विकास और सुशासन के इस संकल्प में जनता का साथ हमारी ताकत है। हम राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। शर्मा निर्धारित समय से एक घंटा देरी से एमएलवी कॉलेज में बनाए गए हेलीपेड पर दोपहर 01.15 बजे उतरे। इसके बाद दोपहर 1.25 पर उत्सव स्थल पहुंचे। यहां सवा घंटे रहे। इस अवधि में उनका उदबोधन करीब 23 मिनट का रहा।
जनता को यह समर्पित
इस मौके पर सीएम शर्मा ने नगरीय विकास विभाग के डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे करने, राशन की दुकानों का नाम अन्नपूर्णा भंडार रखने व हरित अरावली विकास परियोजना, राजस्थान सर्कुलर इकॉनोमी इंसेटिव स्कीम, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। पत्रकारों के लिए हेल्थ कवरेज योजना की पुस्तिका व प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलेट का विमोचन भी किया। चिकित्सा ऐपलॉंंच किया। राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का भी शुभारंभ किया। समारोह को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल शर्मा, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन वैभव गलारिया ने भी संबोधित किया।
जयकारों से शुरूआत, 51 किलो की माला से स्वागत
सीएम ने भारत माता की जय, हरणी महादेव, धनोप माता, साडू माता और भगवान देवनारायण के जयघोष के साथ उदबोधन शुरू किया। इसी प्रकार डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भगवान देवनारायण व सांवारिया सेठ को नमन करते हुए शुरूआत की। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अगुवाई में भाजपा सदस्यों ने सीएम शर्मा को 51 किलोग्राम वजनी माला पहना कर स्वागत किया। अतिथियों को फडपेडिंग व एक पौधा स्वागत स्वरूप प्रशासन ने प्रदान किया। संचालन जनसम्पर्क अधिकारी सपना शाह ने किया।
नीति व नीयत अच्छी होनी चाहिए: देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सीएम शर्मा ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। सनातन संस्कृति की परंपरा को कायम करते हुए हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाए जाने की सराहनीय पहल की। उन्होंने चुटकी ली और कहा कि आपकी नीयत और नीति अच्छी है तो विकास के द्वार खुले जाएंगे।
सीएम ने उठाए बड़ेकदम: बैरवा
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने की सीएम की यह एतिहासिक पहल है। वर्ष-2047 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने कई बड़े कदम उठाए। विकास को गति मिलेगी और नए आयाम स्थापित होंगे। सरकार ने घोषणाओं को कागज में नहीं रहने दिया और उन्हें धरातल पर उतारा है।
जल संकट नहीं आने देंगे: कन्हैयालाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, प्रदेश में जलसंकट नहीं आने देंगे। भीलवाड़ा में भी पानी का संकट कहीं नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सुबह ही तीन जिलों की पेयजल हालात की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के भगीरथ प्रयासों से डबल इंजन की सरकार प्रदेश में प्रगति के पथ पर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
लाभार्थियों से संवाद में खुश दिखे सीएम
सीएम शर्मा संवाद कार्यक्रम के दौरान खुश मिजाज दिखे। उन्होंने प्रतापगढ़, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लाभार्थी जनप्रतिनिधियों से हंसी ठहाके के साथ बात की। मौजूद जिला प्रभारी मंत्री व विधायकों का भी नमन स्वीकार किया।
यह रहे मौजूद
समारोह में मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, लालाराम बैरवा, जब्बरसिंह सांखला, गोपीचंद मीणा, अशोक कोठारी, लादूलाल पितलिया, गोपाल खंडेलवाल तथा केकड़ी विधायक शत्रुधन गौतम, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, महापौर राकेश पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम मौजूद रहे। इसी प्रकार जिले के प्रभारी सचिव राजन विशाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आयुक्त सुनील शर्मा, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, एडीएम ओपी मेहरा व प्रतिभा देवठिया एवं एएसपी पारस जैन, यूआईटी सचिव ललित गोयल व आयुक्त हेमाराम चौधरी आदि मौजूद थे।
कई पैकेट में हो गया खाना खराब
कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए प्रशासन ने भोजन के विशेष पैकेट बनाए, लेकिन तेज गर्मी के कारण कई पैकेट में रखी सब्जियां खराब हो गई। वहीं रोटी, बाटी बन गई। इसकी शिकायत पर बाद में कई पैकेट हटा लिए गए।
सुरक्षा कर्मियों ने रोका
नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधि दीर्घा की तरफ से पार्षदों के साथ जाने का प्रयास किया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इससे वहां गहमागमी हो गई। समझाइश के बाद सभी को जाने दिया गया। कॉलेज में हेलीपेड होने से समीप वकील कॉलोनी के चारों रास्तों की आवाजाही सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दी गई। ऐसे में लोग परेशान रहे।
काला कपड़ा बना आफत
कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड रोड पर काले वस्त्र में किसी को नजर नहीं आने दिया। यहां मफलर, गमछा, शॉल आदि काले रंग की होने पर उतरवा दी गई। इसी प्रकार धूम्रपान सामग्री व गुटखा नहीं ले जाने दिया गया।