16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

२०२४-२५ में होगा साकार सीएम राइज स्कूल का सपना

- आधी-अधूरी व्यवस्था के साथ तहसील में दो स्कूलों में शुरू हुआ सीएम राइस स्कूल- दो माह में शुरू होगा नई इमारत का काम

2 min read
Google source verification

image

Shailendra shirsath

Jun 21, 2022

२०२४-२५ में होगा साकार सीएम राइज स्कूल का सपना

२०२४-२५ में होगा साकार सीएम राइज स्कूल का सपना

डॉ. आंबेडकर नगर(महू). नए शिक्षा सत्र से सीएम राइज स्कूल का सपना जमीन पर आ गया है। हालांकि शुरूआत आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के साथ ही हुई है। महू तहसील में चिकली और महूगांव स्थित मॉडल स्कूल में सीएम राइज स्कूल खोले गए है। इनमें आधे-अधुरे संसाधनों के बीच शुरुआत हुई। इन स्कूलों को अभी न तो पूरा स्टाफ मिला और न ही प्रवेश करने वाले छात्रों की संख्या के मुताबिक पर्याप्त कमरे है। हालांकि सीएम राइस स्कूल का सपना पूरी तरह से साकार होने में देड़ साल का समय लगेगा। करीब दो माह में इन स्कूलों में नई इमारत बनाने का काम शुरू होगा।
सीएम राइज योजना के तहत पहले चरण में महू तहसील में महूगांव स्थित मॉडल और चिकली को सीएम राइज स्कूल के रूप में शुरू किया गया है। महू गांव स्थित मॉडल स्कूल में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तक नहीं है। छात्रों की प्रवेश संख्या का टारगेट दो हजार का है। जबकि यहां मौजूदा स्थिति में छात्र संख्या ५४२ है, जो प्रवेश के बाद और बढ़ेगी। स्कूल में अभी कक्षाओं के कमरे की संख्या १३ जबकि १५ कमरे अभी के लिए ही चाहिए। समुचित खेल मैदान अभी उपलब्ध नहीं होने से खेल सुविधाएं गतिविधियां कम ही हो पा रही है। प्राचार्य प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि सीएम राइज योजना २०२४-२५ तक पूरी तरह से आकार ले लगी। पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा देड़ माह में नई इमारत का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां सीएम राइस योजना के तहत सुविधाएं उपलब्ध होगी। हालांकि हमने छात्रों के लिए कुल २७ वाहनों का प्रस्ताव भेजा है। यहां स्कूल में टीचरों की भी कमी है। सिर्फ १५ का स्टाफ है जबकि ६ और चाहिए।
हाइटेक एजुकेशन से लेकर म्यूजिक क्लास तक
सीएम राइस स्कूल सर्वसुविधा से लेेस होगा। यहां पर सभी आउटडोर और इन डोर गेम्स के लिए मैदान हेागा। म्यूजिक, खेल, कराटे आदि के टीचर होंगे। क्लास रूम में हाईटेक होंगे। पूरा कैंपस फाइफाइ से लेस होगा। हाईटेक लेब होगी।
फोटो-एमडब्ल्यू२१०२- महूगांव स्थित मॉडल स्कूल।