भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने पूर्ववर्ती सरकार के कुशासन को भुगता जो इतिहास में काला अध्याय बना है। कांग्रेस के शासन में सुशासन केवल नारों तक सीमित रहा, हकीकत में प्रदेश में अराजकता एवं अव्यवस्था का माहौल रहा। जबकि भाजपा सरकार आने के बाद हमने जो वायदे किए वह निभा रहे है। एक साल में कई घोषणा धरातल पर आ चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सुशासन दिया है। सीएम शर्मा शुक्रवार दोपहर नगर निगम के चित्रकूटधाम में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह के दौरान शर्मा ने दस हजार करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से पांच अफसर सम्मानित
मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन, जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह, देवस्थान विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव केके पाठक, महानिदेशक साइबर क्राइम शरद कविराज, महानिदेशक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश को अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़ और उदयपुर के लाभार्थियों से संवाद भी किया।