समाचार

सर्दियों की छुट्टियों में बच्चे होंगे पीढिय़ों से अवगत

-शिक्षा विभाग ने गृह कार्य जारी किया-एक जनवरी से शुरू हो रहा शीतकालीन अवकाशअंबाला सिटी. सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के अवकाश के लिए शिक्षा विभाग ने गृह कार्य जारी कर दिया है। बालवाटिका से लेकर कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लेखन और रटने की […]

अंबालाDec 29, 2024 / 06:10 pm

Deependra Singh

-शिक्षा विभाग ने गृह कार्य जारी किया
-एक जनवरी से शुरू हो रहा शीतकालीन अवकाश
अंबाला सिटी. सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के अवकाश के लिए शिक्षा विभाग ने गृह कार्य जारी कर दिया है। बालवाटिका से लेकर कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लेखन और रटने की जगह अनुभव आधारित पढ़ाई पर रहेगा।
छुट्टियों में विद्यार्थी परिवार की पिछली पीढिय़ों की जानकारी लेंगे। खान-पान और पहनावे के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही मोबाइल से दूर रखने के लिए विद्यार्थियों से घरेलू कार्य करवाए जाएंगे। परिवार के सदस्यों से जोडक़र बनाई गई गतिविधियां मोबाइल और टेलीविजन से दूर करके अनुभव करने का अवसर भी प्रदान करेगी। इसी को लेकर शनिवार को पीटीएम कर उन्हें जानकारी भी दी यही नहीं बच्चों और अभिभावकों के साथ मटका और नींबू दौड़ जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गई।
विभाग ने अभिभावकों को दी ये जिम्मेदारी

Hindi News / News Bulletin / सर्दियों की छुट्टियों में बच्चे होंगे पीढिय़ों से अवगत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.