समाचार

दमोह को एक पारी और 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची छतरपुर की टीम

डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर चल रहे अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल मैच छतरपुर की टीम ने जीत लिया है।

सागरOct 17, 2024 / 05:10 pm

Madan Tiwari

अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट – दोनों पारियों में 7-7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने गौरांग कच्छवाहा

सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर चल रहे अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल मैच छतरपुर की टीम ने जीत लिया है। छतरपुर की टीम ने दमोह जिले की टीम को एक पारी और 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब कल 18 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे से 3 दिवसीय फाइनल मुकाबले में छतरपुर की भिडंत सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम से होगी। इस सेमी फाइनल मैच की दोनों पारियों में 7-7 विकेट लेने वाले छतरपुर के गौरांग कच्छवाहा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम अपनी पहली पारी में 32.5 ओवर में महज 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दिव्यम गुप्ता ने 29 और पारस चक्रवर्ती ने 25 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से गौरांग कच्छवाहा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए, जबकि तन्मय चौरसिया को दो सफलताएं मिली। दमोह की पहली पारी 87 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छतरपुर की टीम 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें उसे 67 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। टीम के लिए तन्मय चौरसिया ने 41, आदर्श यादव ने 33 और ज्ञानेश यादव ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। दमोह की ओर से प्रियांश मेहरा ने 4 व दिव्यम गुप्ता ने 3 विकेट लिए।

– दूसरी पारी में 63 पर सिमटी दमोह

पहली पारी में 67 रन से पिछडऩे के बाद दमोह ने अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन छतरपुर के गेंदबाज गौरांग के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका। दमोह की पूरी टीम मात्र 63 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दिव्यम गुप्ता ने सर्वाधिक 25 व पारस चक्रवर्ती ने 15 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से गौरांग कच्छवाहा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए, जबकि आदर्श यादव को 2 सफलताएं मिली।

Hindi News / News Bulletin / दमोह को एक पारी और 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची छतरपुर की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.