समाचार

मारामारी: खाद पाने के लिए हजारों किसान लगे रहे शाम तक कतारों में, मात्र 140 को मिली राहत

-देर शाम किसानों ने किया विरोध, मंडी कर्मचारियों से ही तीखी बहस

दमोहOct 16, 2024 / 12:11 pm

आकाश तिवारी


-देर शाम किसानों ने किया विरोध, मंडी कर्मचारियों से ही तीखी बहस
पथरिया. कृषि उपज मंडी पथरिया में संचालित खाद वितरण केंद्र में मंगलवार को खाद लेने पहुंचे किसानों को भारी अव्यवस्थाएं झेलना पड़ी। खाद के लिए तीन काउंटर लगाए थे। यहां पर किसानों को टोकन नंबर दिए गए, लेकिन किसानों का आरोप है कि टोकन नंबर के आधार पर खाद नहीं दी गई। इसी बात पर देर शाम किसानों ने मंडी में विरोध दर्ज किया। मंडी कर्मचारियों से किसानों की तीखी बहस भी हुई।
बता दें कि यूरिया लेने के लिए सुबह से ही किसान पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान तीन सौ किसानों के लिए टोकन नंबर दिए गए। देर शाम तक यहां पर किसानों की भीड़ देखी गई। पथरिया क्षेत्र से करीब एक हजार किसान यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे थे। सुबह से देर शाम तक खाद मिलने के इंतजार में किसानों को काफी परेशान होना पड़ा।
-जबरन थमाई गई कैमिकल की बोतलें
कई किसानों का कहना था कि यूरिया खाद के साथ दो बोतलें कैमिकल की दी जा रही हैं, जबकि किसान सिर्फ यूरिया की मांग कर रहे हैं। मंडी कर्मचारी बोतलें लेने का दबाव बना रहे हैं। न लेने पर खाद नहीं दे रहे हैं। किसानों का आरोप है कि लगभग दो सौ रुपए अतिरिक्त खाद पर खर्च करने पड़ रहे हैं।
-ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो से पहुंचे किसान
शाम ७ बजे भी मंडी में बड़ी संख्या में किसानों खाद पाने के लिए कतार में खड़े रहे। कई किसान ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो से मंडी पहुंचे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली। किंदरहो के किसान सैंकी ठाकुर और सेमार क किसान वीर सिंह ने बताया कि मंडी में कोई व्यवस्थाएं नहीं हैं। पीने के पानी के लिए किसान परेशान रहे। टोकन सिस्टम का नियमानुसार पालन नहीं किया गया। समाचार लिखे जाने तक लखरोनी, बांसा, नंदरई, बौतराई, सहित कई गांवों के किसान खाद के लिए मंडी में मौजूद थे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की मौजूदगी रही।

Hindi News / News Bulletin / मारामारी: खाद पाने के लिए हजारों किसान लगे रहे शाम तक कतारों में, मात्र 140 को मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.