इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र में महिला के गले से चेन झपट ली गई। पुलिस के मुताबिक, मीनू जोशी निवासी गंगादेवी नगर की शिकायत पर शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार पर झपटमारी की धारा में केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उनका घर पेट्रोल पंप के समीप है। वे घर के बाहर अपने श्वान के साथ टहल रही थीं, तभी पीछे से आए युवक ने गले से 2 तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। बदमाश रेडिसन चौराहे से विजय नगर चौराहे की दिशा में भागा। रास्ते में बदमाश का साथी बाइक लेकर खड़ा था, जिसके साथ वह फरार हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश मोबाइल पर बात करने का ढोंग कर रहा है। मार्ग से बुजुर्ग महिला और स्कूली छात्र के जाने के बाद बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली।