समाचार

समृद्ध कर्नाटक संगीत परंपरा का जश्न

इस महोत्सव में भारत और विदेश से विविध दर्शकों के आने की उम्मीद है। मैसूरु के प्रतिष्ठित रेशम, चंदन और अन्य शिल्पों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां कारीगरों को दृश्यता और व्यावसायिक अवसर प्रदान करेंगी।

बैंगलोरNov 05, 2024 / 08:08 pm

Nikhil Kumar

– मैसूरु संगीत सुगंध महोत्सव 8 से
बेंगलूरु.

पर्यटन मंत्रालय मैसूरु Mysuru स्थित राज्य मुक्त विश्वविद्यालय के सभागार में आठ नंवबर से तीन दिवसीय संगीत सुगंध महोत्सव का आयोजन करेगा। महोत्सव का उद्देश्य मैसूर की समृद्ध कर्नाटक संगीत परंपरा का जश्न मनाना है। साथ ही कर्नाटक Karnataka के कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, व्यंजनों, हस्तशिल्प और वस्त्रों को बढ़ावा देना है।क्षेत्रीय पर्यटन निदेशक डॉ. वेंकटेश ने सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपस्थित लोग पारंपरिक और समकालीन कर्नाटक प्रदर्शनों के मिश्रण की उम्मीद कर सकते हैं। संग्रहालय विज्ञानियों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों की अंतर्दृष्टि भी देख सकते हैं। यह महोत्सव स्थापित और उभरते दोनों तरह के कलाकारों को मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में भारत और विदेश से विविध दर्शकों के आने की उम्मीद है। मैसूरु के प्रतिष्ठित रेशम, चंदन और अन्य शिल्पों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां कारीगरों को दृश्यता और व्यावसायिक अवसर प्रदान करेंगी।पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक एम. के. सविता, कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक वी. एस. मल्लिकार्जुनस्वामी, कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक सुदर्शन भी सम्मेलन में उपस्थित थे।

Hindi News / News Bulletin / समृद्ध कर्नाटक संगीत परंपरा का जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.