सागर. देवउठनी ग्यारस पर मंगलवार को शादी सहित कई मांगलिक कार्यों का आगाज शुरू हो गया। शहर के सराफा बाजार शुभ मुहूर्त में लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचे। एकादशी पर सराफा बाजार में 15 करोड़ से अधिक व्यापार हुआ। सराफा बाजार प्रति मंगलवार बंद रहता है, लेकिन त्योहार पर सराफा कारोबारियों ने दुकान खोली। एकादशी पर सोने-चांदी के भाव गिरावट हुई। सोमवार को 22 कैरेट सोने के दाम प्रति दस ग्राम 73440 पर पहुंच गए थे। मंगलवार को दाम 71950 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
जानकारों का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के कारण ऐसा हो रहा है। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व्रिकम सोनी एवं मीडिया प्रभारी संजीव दिवाकर ने बताया कि दीपावली से एकादशी तक दामों में 5 हजार से ज्यादा की गिरावट आई है। अब परिवार में शादी के लिए ज्वैलरी बनवाने वाले लोगों को राहत मिल रही है। शादियों की खरीददारी के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं। सोना-चांदी के रेट गिरने से सराफा काराेबारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
बाजार में दिनभर भीड़ सराफा बाजार के अलावा शहर में तीनबत्ती, कटरा और राहतगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में दिनभर भीड़ रही। लोग पूजन सामग्री लेने के लिए पहुंचे। सबसे ज्यादा मांग तुलसी विवाह के लिए गन्नों की रही। 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक गन्ना प्रतिनग की बिक्री हुई। इसके अलावा पूजा में उपयोग होने वाले मौसमी फल सिंघाड़ा, सीताफल, चना भाजी के साथ दीपकों की दुकानें सजी।