समाचार

एक लाख रुपए 25 हजार रुपए में खरीदे, 40 हजार रुपए में बेचनेे की फिराक में था आरोपी

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500-500 रुपए के कुल 1795 नोट बरामद किए गए। पुलिस ने कुल 8 लाख 97 हजार 500 रुपए जाली नोट बरामद कर मामला दर्ज किया गया।

बाड़मेरNov 03, 2024 / 10:23 pm

Ratan Singh Dave

जिला विशेष टीम (डीएसटी) व जसोल थाना पुलिस की टीम ने रविवार को नकली नोट के लाखों रुपए का जखीरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से नकली नोट छापने व सप्लाई से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है। आरोपी से अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि जालोर के एक दलाल से नकली नोट खरीदे थे, उसके पकड़ में आने के बाद मामले का पूरा पर्दाफाश होगा। एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि शनिवार रात मुखबिरी से डीएसटी को सूचना मिली कि बालोतरा शहर में जाली नोट का असली में उपयोग हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी व जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम के सदस्यों ने नाकाबंदी कर आरोपी भरतकुमार पुत्र हरचंदराम निवासी मालियों का वास बारोवास, तिलवाड़ा हॉल गांधीपुरा बालोतरा को दस्तयाब किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500-500 रुपए के कुल 1795 नोट बरामद किए गए। पुलिस ने कुल 8 लाख 97 हजार 500 रुपए जाली नोट बरामद कर मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रैकेट का खुलासा करेंगे। कार्रवाई में थानाधिकारी चंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल वीरसिंह, कांस्टेबल प्रेमदान, खींयाराम व डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल गोमाराम, कांस्टेबल गणेश, धन्नाराम शामिल रहे।
नोट की उच्च गुणवत्ता, फर्क करना भी मुश्किल
एसपी ने बताया कि बरामद हुए जाली नोटों की उच्च गुणवत्ता है, जिसको देखने से बताया नहीं जा सकता था कि यह नकली या असली। इसके लिए मशीन का उपयोग करना जरुरी है। या फिर नोट के बारे में ज्यादा जानकारी होने पर ही आप पता लगा सकेंगे कि यह नोट जाली है। सामान्य व्यक्ति के लिए जाली नोट का फर्क करना मुश्किल है। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है। 1 लाख रुपए 25 हजार में खरीद, आगे 40 हजार में बेचान पुलिस की अब तक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भरत ने जालोर के जीवाणा निवासी एक युवक से नकली नोट की खेप खरीदी है। पूछताछ में बताया कि उसे 25 हजार रुपए असली देने पर 1 लाख रुपए के नकली नोट मिले है। आरोपी को आगे 40 हजार रुपए में बेचने थे। एक लाख रुपए के पीछे 15 हजार रुपए का मुनाफा कमाने का लालच था।
3 लाख रुपए पहले दे चुका हैं आरोपी
पुलिस की पूछताछ में बताया कि दो माह से नकली नोट खरीदने व बेचने का काम शुरू किया है। इससे पहले यह बालोतरा की एक मोबाईल की दुकान पर काम करता था। पुलिस की बरामदगी के अलावा 3 लाख रुपए अन्य नोट थे, जिसमें दो लाख रुपए एक दोस्त को देने की बात उगल रहा है, जिसका नाम ले रहा है, उसकी सडक़ हादसे मौत हो चुकी है। पुलिस को बता रहा है कि पूर्व में दिए नकली नोट गुजरात के अहमदाबाद में उपयोग लिया था। यह खेप भी उसे देनी थी, लेकिन उसकी मौत हो गई। इससे पुलिस को यह कहानी झूठी लगने का भी अंदेशा है। हालांकि पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। 40 लाख रुपए लाया, गुणवत्ता सही नहीं थी तो लौटा दिए वापस पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि शुरूआत में आरोपी 40 लाख रुपए जाली नोट लाया था, लेकिन गुणवत्ता सही नहीं होने पर रैकेट चलाने वाले युवक को वापस लौटा दिए। इसमें एक लाख रुपए निकाल दिए थे। इसके बाद गुणवत्ता में सुधार होने पर 8 लाख रुपए और मंगवा दिए।

Hindi News / News Bulletin / एक लाख रुपए 25 हजार रुपए में खरीदे, 40 हजार रुपए में बेचनेे की फिराक में था आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.