समाचार

पुलिस मालखाने में रखवाई जैन तीर्थंकर की दोनों प्रतिमाएं

statue

हनुमानगढ़May 29, 2024 / 10:19 pm

Anurag thareja

statue

ढीलकी जाटान गांव के खेत में मिली थी प्रतिमाएं
भादरा (हनुमानगढ़). क्षेत्र के गांव ढीलकी जाटान में सोमवार को मिली जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की दोनों प्रतिमाओं को गोगामेड़ी पुलिस थाना अधिकारी अजय कुमार ने गोगामेड़ी पुलिस थाने के मालखाने में रखवाया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने की दृष्टि से मालखाने में रखवाते हुए नोहर उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल को पूरी जानकारी दी गई है। नोहर उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल ने बताया कि प्रतिमाओं को लेकर पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है और पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य रहे कि सोमवार सुबह भूपसिंह पुत्र पूर्णराम बुडानिया के खेत में भूमि समतल करने के कार्य के दौरान जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की दो प्रतिमाएं जमीन से निकली थी।
दोनों सफेद संगमरमर की प्रतिमाएं हैं, जिसमें एक दो फीट ऊंची, दूसरी 18 इंच की है। दोनों की चौड़ाई लगभग 15 इंच के बराबर है। खेत में भूमि समतल करते समय ट्रैक्टर से करावा लगाते समय यह प्रतिमाएं ऊपर आ गई। इसमें छोटी प्रतिमा का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रतिमाएं जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की हैं, वहीं पर प्रतिमा के नीचे संभावित सिंह का चित्र होने से प्रतिमा भगवान महावीर की मानी जाती है। जैन धर्म में प्रत्येक तीर्थंकर का अपना अपना चिन्ह हैं। हनुमानगढ़ जिले में प्राचीन समय में जैन धर्म का विशेष प्रभाव सामने आया है।
इससे पहले जिले के गांव पल्लू में मिली जैन सरस्वती की दोनों प्रतिमाओं से एक प्रतिमा राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय व दूसरी प्रतिमा बीकानेर संग्राहलय में रखी गई है। नोहर-भादरा में जैन मंदिरों के होने व निकटवर्ती गांव तारानगर में जैन मंदिर की स्थिति दर्शाती है कि हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में जैन धर्म का विशेष प्रभाव समय विशेष में रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / पुलिस मालखाने में रखवाई जैन तीर्थंकर की दोनों प्रतिमाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.