समाचार

BHU हॉस्टल में मिला असलहा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, सिंह द्वार किया बंद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक बार फिर अशांति का माहौल बना हुआ है। बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्टल के एक कमरे से तमंचा और कारतूस बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया।

Feb 18, 2021 / 09:58 am

Shaitan Prajapat

bhu hostel

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक बार फिर अशांति का माहौल बना हुआ है। बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्टल के एक कमरे से बुधवार को तमंचा और कारतूस बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। छात्रों ने हॉस्टल के गेट पर प्रदर्शन कर जिस कमरे से हथियार बरामद हुआ, उसे सील करने और संबंधित छात्र की गिरफ्तारी की मांग की कर रहे है। नाराज छात्रों का एक गुट बीएचयू के सिंह द्वार पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गया। वहीं दूसरे गुट के छात्र हॉस्टल के बाहर इकट्ठा होने लगे। स्थिति बिगड़ते देख लंका व भेलूपुर समेत तीन थानों की पुलिस भी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गई। हालात और ज्यादा न बिगड़े पुलिस ने इसकी व्यवस्था कर ली थी।


छात्रों और सुरक्षाधिकारियों में हाथापाई और झड़प
खबरों के अनुसार, रात करीब आठ बजे बिड़ला सी छात्रावास में बुधवार रात प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों को लेकर चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चौधरी स्वयं निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ छात्रों की नजर कमरा सं. 110 में पड़े एक झोले में कट्टे पर पड़ी तो छात्रों ने उसे बीएचयू के सुरक्षाधिकारियों से अवगत कराया। इस पर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के होश उड़ गए। उन्होंने इसे पुलिस का मामला बताते हुए वापस जाने लगे। इस पर छात्रों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और वहां मौजूद चीफ प्राक्टर व अन्य सुरक्षाधिकारियों को असलहा जब्त करने की बात कही। इसके बाद छात्रों और सुरक्षाधिकारियों में तू-तू-मैं-मैं होने लगी और फिर बात हाथापाई और झड़प तक आ गई।

 

यह भी पढ़े :— ये है ब्लैक एलियन! टैटू के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब, अब बोलने में हो रही है परेशानी


हाल ही में मिला था पिस्टल
आपको बात दें कि हाल ही में छात्र मुकेश पांडेय पर पिस्टल से हमला हुआ था, जिसके बाद उसने लंका थाना में तहरीर दी थी। उसके बाद मुकेश की एक तस्वीर वायरल होती है, जिसमें वह पिस्टल लिए अपने कमरा में खड़ा है। इस पर दूसरे गुट के छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी। प्राक्टोरियल बोर्ड का कहना था कि अवैध हथियार जब्त करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए पुलिस को पहले सूचित करना जरूरी थी। बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने कहा कि बिड़ला सी हॉस्टल के एक कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला हैं। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जा चुकी है। मामले में प्रशासन की ओर से जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, की जाएगी।

Hindi News / News Bulletin / BHU हॉस्टल में मिला असलहा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, सिंह द्वार किया बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.