छात्रों और सुरक्षाधिकारियों में हाथापाई और झड़प
खबरों के अनुसार, रात करीब आठ बजे बिड़ला सी छात्रावास में बुधवार रात प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों को लेकर चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चौधरी स्वयं निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ छात्रों की नजर कमरा सं. 110 में पड़े एक झोले में कट्टे पर पड़ी तो छात्रों ने उसे बीएचयू के सुरक्षाधिकारियों से अवगत कराया। इस पर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के होश उड़ गए। उन्होंने इसे पुलिस का मामला बताते हुए वापस जाने लगे। इस पर छात्रों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और वहां मौजूद चीफ प्राक्टर व अन्य सुरक्षाधिकारियों को असलहा जब्त करने की बात कही। इसके बाद छात्रों और सुरक्षाधिकारियों में तू-तू-मैं-मैं होने लगी और फिर बात हाथापाई और झड़प तक आ गई।
यह भी पढ़े :— ये है ब्लैक एलियन! टैटू के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब, अब बोलने में हो रही है परेशानी
हाल ही में मिला था पिस्टल
आपको बात दें कि हाल ही में छात्र मुकेश पांडेय पर पिस्टल से हमला हुआ था, जिसके बाद उसने लंका थाना में तहरीर दी थी। उसके बाद मुकेश की एक तस्वीर वायरल होती है, जिसमें वह पिस्टल लिए अपने कमरा में खड़ा है। इस पर दूसरे गुट के छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी। प्राक्टोरियल बोर्ड का कहना था कि अवैध हथियार जब्त करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए पुलिस को पहले सूचित करना जरूरी थी। बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने कहा कि बिड़ला सी हॉस्टल के एक कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला हैं। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जा चुकी है। मामले में प्रशासन की ओर से जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, की जाएगी।