राजकीय पॉलिटेिक्नक कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना विधानसभावार हुई। इसमें डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को भारी मिली बढ़त। यह क्रम बाइ में ईवीएम खुलने के बाद भी जारी रहा। पहले राउण्ड से भाजपा ने बनाई बढ़ते कई क्षेत्रों में पन्द्रहवें राउण्ड समाप्ति तक बनी रही। वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी है। लगातार पिछड़ते जा रहे है।
13,05,097 ने डाले वोट थे दोपहर बारह बजे तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र मे कुल 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। कुल 21,49,357 मतदाता में से 13,05,097 ने डाले वोट थे। 60.37 मतदान प्रतिशत रहा था मतदान, 2221 थे मतदान केंद्र।
इनमें से चुना जाएगा सांसद भाजपा से दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के सीपी जोशी के अलावा रामेश्वर बैरवा, पवनकुमार शर्मा, जयकिशन, विजयकुमार सोनी, मोतीलाल सिंघानिया, अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी। 19 से 23 राउंड में काउंटिंग
भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर आसींद में सर्वाधिक 23 राउंड काउंटिंग के होंगे जबकि हिण्डोली व मांडल में 21-21, शाहपुरा, मांडलगढ़ व सहाड़ा में 20-20, भीलवाड़ा व जहाजपुर में 19-19 राउंड में मतगणना होगी।
एक नजर……………….. भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल: 2,73,696 कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सीपी जोशी: 1,50,572 भाजपा को मिली 1,23,124 मतों की बढ़त