भीलवाड़ा कलक्टर नमित मेहता ने स्कूली बच्चों के शनिवार को ‘ नो बेग डे ‘ को फन डे के रूप में बदलने के लिए अनूठा नवाचार किया है। संभवत: प्रदेश में यह पहला ऐसा मौका होगा, जब राजकीय स्कूलों में बच्चे विषय के रूप में शह और मात का खेल खेलेंगे। इसके लिए शतरंज की बिसात बिछेगी और राजा, रानी, हाथी,घोडे व प्यादे के जरिए चालें चली जाएगी।
भीलवाड़ा•Aug 23, 2024 / 08:12 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / भीलवाड़ा कलक्टर मेहता बच्चों को सिखाएंगे शह और मात का खेल ” चतुरंग “