भीलवाड़ा। बिजयनगर और भीलवाड़ा में हुए यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग मामले को लेकर सोमवार को सकल हिंदू समाज व संतों ने हुंकार भरी। लव जिहाद को लेकर भीलवाड़ा बंद रखा। युवाओं की टोली शहर में घूमती रही और दुकानों को बंद करवाया।
बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। युवाओं ने जय श्रीराम के जयघोष लगाए। बंद के आह्वान को देखते हुए सुबह से ही गली-मोहल्ले से लेकर बाजार की दुकानें रही। शहर में अलग-अलग स्थानों से युवाओं की टोली बंद करवाने के लिए घूमती रही। दोपहर में आक्रोश रैली निकाली गई और उसके बाद सभा हुई। लव जिहाद मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग गई। सभा को हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों और संतों ने सम्बोधित किया।
बंद के प्रभाव से मेडिकल स्टोर सुबह 11 बजे तक बंद रहे। अधिकांश पेट्रोल पंप भी रस्सियों के घेरे में रहे। निजी बस स्टैंड पर सन्नाटा रहा। जबकि रोडवेबज बसें बंद से मुक्त रही।उ