दूसरे मैच में उदयपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया ओर निर्धारित दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये। इसके जवाब में चित्तौड़गढ़ टीम निर्धारित दस ओवर में 49 रन बना पायी। उदयपुर ने यह मैच 47 रनों की बढ़त से जीता।
राजकीय नूतन उमावि के खेल मैदान में हुए पहले मैच में बीकानेर ने टाॅस जीकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का चयन किया। बाड़मेर की टीम ने 9 आॅवर में 78 रन बनाये ओर आॅल-आऊट हो गयी। इसके जवाब में बीकानेर ने दो विकेट खोकर 9वे ओवर में 79 रन बना लिये। बीकानेर ने 8 विकेट से मैच जीकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे मैच में हनुमानगढ़ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित दस ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन बनाये। इसके जवाब में बालोतरा 9वें ओवर में मात्र 44 रन बनाकर ऑल आऊट हो गयी। हनुमानगढ़ ने यह मैच 43 रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
https://www.patrika.com/news-bulletin/chittorgarh-eight-teams-including-bikaner-won-the-match-19042155
नियंत्रण कक्ष प्रभारी विनोद पानेरी ने बताया कि खान्दू काॅलोनी मैदान में हुए पहले मैच में नागौर ने ब्यावर को 8 विकेट से हराया। ब्यावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 72 रन बनाकर नागौर को 73 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में नागौर की टीम ने 8वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये। दूसरे मैच में केकड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाये इसके जवाब में जयपुर की टीम ने छठे ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपुर ने 8 विकेट से यह मैच अपने कब्जे में किया। खेल प्रकोष्ठ के अचल मालोत ने बताया कि एमएसबी मैदान पर पहले मैच में अनूपगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 63 रन बनाये। इसके जवाब में डीडवाना की टीम दस ओवर में 49 रन ही बना पाई। अनूपगढ़ ने 14 रनों से जीत हासिल की। दूसरे मैच में जोधपुर ग्रामीण ने टॉस जीतकर भीलवाड़ा को पहले बल्लेबाजी का अवसर दिया। भीलवाड़ा ने 6 वीकेट खोकर 56 रन बनाएं। इसके जवाब में जोधपुर ग्रामीण अंतिम गेंद तक 52 रन ही बना पाई। भीलवाड़ा टीम ने 4 रन से मैच अपने पक्ष में किया।
https://www.patrika.com/news-bulletin/chittorgarh-eight-teams-including-bikaner-won-the-match-19042155
नियंत्रण कक्ष प्रभारी विनोद पानेरी ने बताया कि खान्दू काॅलोनी मैदान में हुए पहले मैच में नागौर ने ब्यावर को 8 विकेट से हराया। ब्यावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 72 रन बनाकर नागौर को 73 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में नागौर की टीम ने 8वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये। दूसरे मैच में केकड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाये इसके जवाब में जयपुर की टीम ने छठे ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपुर ने 8 विकेट से यह मैच अपने कब्जे में किया। खेल प्रकोष्ठ के अचल मालोत ने बताया कि एमएसबी मैदान पर पहले मैच में अनूपगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 63 रन बनाये। इसके जवाब में डीडवाना की टीम दस ओवर में 49 रन ही बना पाई। अनूपगढ़ ने 14 रनों से जीत हासिल की। दूसरे मैच में जोधपुर ग्रामीण ने टॉस जीतकर भीलवाड़ा को पहले बल्लेबाजी का अवसर दिया। भीलवाड़ा ने 6 वीकेट खोकर 56 रन बनाएं। इसके जवाब में जोधपुर ग्रामीण अंतिम गेंद तक 52 रन ही बना पाई। भीलवाड़ा टीम ने 4 रन से मैच अपने पक्ष में किया।