scriptबाजार से पैक सामान ले जा रहे है तो हो जाए सावधान | Be careful if you are carrying packed items from the market | Patrika News
समाचार

बाजार से पैक सामान ले जा रहे है तो हो जाए सावधान

Giving 24 kg flour in a 26 kg bag

टीकमगढ़May 26, 2024 / 09:09 pm

anil rawat

जांच करते अधिकारी।

जांच करते अधिकारी।

26 किलो की बोरी में दे रहे 24 किलो आटा

टीकमगढ़. यदि आप बाजार से कुछ पैक सामान ले जा रहे है तो सावधान हो जाए। यह जरूरी नहीं है कि आप जो सामान ले रहे है और उस पर कंपनी ने जो वजन दर्ज किया है, वह उतना ही निकले। ऐसे में ठगी से बचने के लिए आप इस पैक सामान का तौल कराते रहे। टीकमगढ़ के बाजार में पैक बंद सामान में कुछ ग्राम नहीं बल्की दो किलो सामान कम निकलने का मामला सामने आया है। ऐसे में नाप-तौल विभाग ने कम वजन के पैकेट जब्त कर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाजार में पैक बंद सामग्री मेें उपभोक्ताओं के साथ लूट की जा रही है। ताजा मामला बाजार में एक दुकान से ली गई आटा की बोरी का सामने आया है। इस पर कंपनी द्वारा 26 किलो वजन बताया जा रहा था, जबकि तौल कराने पर यह 24 किलो निकली। शिकायत पर नाप-तौल विभाग ने आटा की बोरी की तौल कराकर जब्त कर ली है। विभाग का कहना है कि व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सैल सागर के पास रहने वाले मुनीर खान ने बाजार में जय वर्धमान आटा चक्की से आटे की बोरी क्रय की थी। इस बोरी की पैकिंग पर 26 किग्रा वजन अंकित किया गया था। वहीं जब उन्होंने इसकी तौल की तो यह 24 किलो की निकली। इस पर मुनीर ने इसकी शिकायत दुकानदार से की तो वह झगड़ा करने लगे। उन्होंने परेशान होकर इसकी शिकायत नापतौल निरीक्षक दिलीप जड़िया से की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जड़िया ने अपने सहकर्मी खुशीलाल रैकवार व वृन्दावन को साथ लेकर जय वर्धमान रूलर फ्लोर मिल महाराजपुरा में पहुंच कर जांच की तो यह गड़बड़ी पकड़ में आई। यहां पर अधिकांश बोरियों के वजन में कमी देखी गई। इस पर उन्होंने कम तौल की पाई जाने वाली बोरियों को जब्त कर पंचनामा बना लिया है। उनका कहना है कि वह नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उनका कहना था कि व्यापारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रखे सावधानी
विदित हो कि अक्सर बाजार से पैक सामान लाते समय हम सभी यूं ही विश्वास कर लेते है कि इस पर जितना वजन है, उतनी ही चीज होगी। लेकिन हमारे इस विश्वास का कुछ व्यापारी अब नाजायज फायदा उठाने लगे है। ऐसे में उपभोक्ता फोरम के वकील नीलेश नायक का कहना है कि दुकान से पैक सामान को भी आप तौल करा कर लें।

Hindi News / News Bulletin / बाजार से पैक सामान ले जा रहे है तो हो जाए सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो