बांसवाड़ा के आदित्य का टेनिस नेशनल कैंप के लिए चयन जल्द ही नेशनल लेवल पर बांसवाड़ा का ‘आदित्य’ चमकेगा। लंबे अरसे की कड़ी मेहनत के बाद आदित्य इस मुकाम पर पहुंचा है। आदित्य का चयन राष्ट्रीय स्तर कैंप के लिए हुआ है। बता दें कि शहर के एक निजी स्कूल में बारहवीं में अध्ययनरत आदित्य सिंह ने जयपुर में आयोजित 68वीं राज्यस्तरीय अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें उम्दा प्रदर्शन के बूते पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल खेलकर आगामी नेशनल टूर्नामेंट कैंप की पात्रता हासिल की है।
प्रदेश के सिर्फ चार जिलों के खिलाड़ी का चयन दल प्रभारी कमलेश गरासिया ने बताया कि आदित्य सिंह के आलावा जोधपुर, जयपुर और बीकानेर के कुल 9 खिलाड़ी और हैं। जो 10 दिवसीय कैंप में प्रदर्शन करेंगे। फिर इन 10 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ियों को नेशनल लेवल टीम के लिए चयनित किया जाएगा। अभी नेशनल कैंप की तारीख निर्धारित नहीं हुई है। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बापूलाल माली ने बताया कि इस वर्ष जिले से टेनिस में अंडर 14,17 एवं 19 में भागीदारी की गई। अंडर 19 टेनिस टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन किया।
इन जिलों से इतने खिलाड़ी जिले : खिलाड़ी जयपुर – 04 जोधपुर : 03 बीकानेर : 02 बांसवाड़ा : 01