13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

इंदौर में अरिजीत के साथ जमकर झूमे दर्शक

सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव म्यूजिक कंसर्ट में डांस, मस्ती और धमाल - गिटार के साथ की जुगलबंदी - रैंप से गुजर कर दर्शकों के बीच पहुंचे अरिजीत

Google source verification

इंदौर। अरिजीत की आवाज का जादू और हल्की गुनगुनी हवा की जुगलबंदी का माहौल शनिवार को सी- 21 स्टेट में देखने को मिला। हाई नोट इलेक्ट्रो म्यूजिक पर युवतियों के कदम ने म्यूजिक के साथ जमकर ताल मिलाई। हजारों की भीड़ में फैंस अरिजीत की एक नजर के लिए हाथ ऊपर उठाते नजर आए। लगभग 3.30 मिनट के कार्यक्रम में लगभग 40 गीतों की प्रस्तुति दी।

अरिजीत लाइव म्यूजिक कंसर्ट का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हुआ और शनिवार को अरिजीत लगभग 7 बजे जैसे ही मंच पर पहुंचे हर चेहरा मुस्कान से खिल गया। जब गायक सिर्फ दर्शकों के लिए गाता है, तो उसका स्वागत भी फैंस दिल से करते है। कुछ ऐसा ही नजारा कंसर्ट में नजर आया।

लाल गुलाब देकर जीत लिया दिल

शो के दौरान जब अरिजीत का स्वागत रोज बुके से किया गया, तो उसे स्वीकार करते हुए उन्होंने अपने चाहने वालों को एक – एक कर गुलाब फैंस को दिए। गुलाब हाथ में आते ही उनके चेहरे भी गुलाब की तरह खिल उठे।