समाचार

कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला, पति-पत्नी के हाथ-पैर फ्रैक्चर, दिव्यांग मासूम से भी मारपीट

नरयावली थाना क्षेत्र के टीला बुजुर्ग गांव में एक माह पहले घर में घुसकर हुई मारपीट में घायल पति, पत्नी अपने 10 साल के दिव्यांग बेटे को लेकर न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

सागरNov 13, 2024 / 11:15 am

Madan Tiwari

– जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट- एक माह से बीएमसी में चल रहा इलाज, पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप

सागर. नरयावली थाना क्षेत्र के टीला बुजुर्ग गांव में एक माह पहले घर में घुसकर हुई मारपीट में घायल पति, पत्नी अपने 10 साल के दिव्यांग बेटे को लेकर न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। जमीनी विवाद को लेकर हुए इस विवाद में पति-पत्नी के हाथ-पैर में फ्रैक्चर, सिर में घाव हैं, तो वहीं मासूम दिव्यांग भी घायल है। थाना स्तर से लेकर एसपी कार्यालय में की गई शिकायत पर जब सुनवाई नहीं हुई तो पीडि़त ने पत्नी व दिव्यांग बेटे के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है, जिसमें मामले की जांचं वरिष्ठ अधिकारियों से कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में संज्ञान लेते हुए आइजी प्रमोद वर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

– घर में घुसकर किया था हमला

घायल 38 वर्षीय मधु पत्नी इंद्रराज दांगी, 50 वर्षीय इंद्रराज पुत्र शेरसिंह दांगी और 10 वर्षीय दिव्यांग विशाल पुत्र इंद्रराज दांगी ने आइजी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है। शिकायत में गांव के ही संतोष दांगी, वीरेंद्र दांगी, महेंद्र दांगी व घूमन दांगी पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों से उनका पुराना जमीनी विवाद है। 8 अक्टूबर की सुबह संतोष, वीरेंद्र, महेंद्र व घूमन कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठियां लेकर घर में घुसे और हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसके दोनों हाथ की हड्डियां टूट गईं। इंद्रराज पर कुल्हाड़ी व लाठियों से किए हमले में सिर में घाव तो एक हाथ फ्रेक्चर हो गया। आरोपियों ने धूप लेटे 10 साल के दिव्यांग बेटे के पेट में लातें मारीं, जिससे वह तडफ़ उठा और चिल्लाता रहा।

– पत्नी की हालत ठीक नहीं

इंद्रराज ने बताया कि पत्नी मधु दांगी घटना के बाद से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसके दोनों हाथों का ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई हैं, लेकिन उसकी वर्तमान में भी स्थिति ठीक नहीं है। बेटा छोटा और दिव्यांग होने के कारण एक माह से अस्पताल में अपनी मां के साथ है। इंद्रराज के हाथ का फ्रेक्चर भी अब तक ठीक नहीं हो सका है।

– आरोपी रसूखदार, पुलिस पर भी आरोप

आइजी से की शिकायत में पीडि़तों ने बताया कि आरोपी रसूखदार और राजनीतिक पहुंच वाले लोग हैं, उनका पुराना आपराधिक रेकार्ड भी है। शिकायत में नरयावली थाना पुलिस पर भी सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया है और इतना ही नहीं पुलिस ने पीडि़तों के खिलाफ भी काउंटर केस कर दिया। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं, उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला, पति-पत्नी के हाथ-पैर फ्रैक्चर, दिव्यांग मासूम से भी मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.