
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'प्रत्युषा 2025' का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि समाज व गांव को जोड़ना होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका सीकर संस्करण के संपादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्मक मानववाद मूल में समृद्ध गांव की संकल्पना रही है।

मुख्य वक्ता पदमश्री लक्ष्मण सिंह लापोडिया और पदमश्री हिम्मताराम भांबू ने जल जंगल और जमीन के लिए चिंता जाहिर करते हुए ऊर्जा बचाने का संदेश दिया।

राजस्थान के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से ग्रामीण चौपाल हुई।