scriptपशुओं को नहीं मिल रहा उपचार, मालाचुआ और दवगांव पशु चिकित्सालय में लटक रहा ताला | Patrika News
समाचार

पशुओं को नहीं मिल रहा उपचार, मालाचुआ और दवगांव पशु चिकित्सालय में लटक रहा ताला

चिकित्सक रहते हैं चिकित्सालय से नदारद

उमरियाJun 21, 2024 / 04:09 pm

Ayazuddin Siddiqui

चिकित्सक रहते हैं चिकित्सालय से नदारद

चिकित्सक रहते हैं चिकित्सालय से नदारद

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के मालाचुआ व देवगांव में पशु चिकित्सालय बदहाल हैं। यहां चिकित्सकों के नदारद रहने से पशु पालकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां डॉक्टर तो पदस्थ है, लेकिन कभी-कभार ही आते हैं। अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल के अंदर न तो जरूरी उपकरण हंै और न ही चिकित्सक। मालाचुआ, देवगांवा के पशु चिकित्सालय में अक्सर ताला लटका रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि महीने में एक-दो बार ही ताला खुलता है। पशुओं का इलाज कराने के लिए डॉक्टर पाली व शहडोल सें बुलाना पड़ता है। पशु पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मालाचुआ, देवगांवा पशु चिकित्सालय में डॉक्टर पदस्थ हैं और दवाइयां भी उपलब्ध है इसके बावजूद पशुपालकों को सहूलियत नहीं मिल पा रही है। दूर दराज से आने वाले पशुपालकों को या तो दिन भर बैठकर इंतजार करना पड़ता है या फिर निराश होकर लौटना पड़ता है।

Hindi News/ News Bulletin / पशुओं को नहीं मिल रहा उपचार, मालाचुआ और दवगांव पशु चिकित्सालय में लटक रहा ताला

ट्रेंडिंग वीडियो