समाचार

अंबाला: शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण कार्यक्रम 23 दिसंबर को

-जिले के 478 प्राइमरी स्कूलों में होगी शिक्षा की निगरानीअंबाला सिटी. जिले के सभी 478 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में 23 दिसंबर को शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण कार्यक्रम करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम बच्चों को दी जा रही शिक्षा और वहां की मौजूदा व्यवस्था को जांचने व उसे और अधिक बेहतर करने के लिए होगा।इसके तहत प्रत्येक विद्यालय […]

अंबालाDec 21, 2024 / 06:20 pm

Deependra Singh

-जिले के 478 प्राइमरी स्कूलों में होगी शिक्षा की निगरानी
अंबाला सिटी. जिले के सभी 478 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में 23 दिसंबर को शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण कार्यक्रम करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम बच्चों को दी जा रही शिक्षा और वहां की मौजूदा व्यवस्था को जांचने व उसे और अधिक बेहतर करने के लिए होगा।
इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में विभाग की ओर से मनोनीत एक पर्यवेक्षक प्रार्थना सभा शुरू होने से पहले ही स्कूल में पहुंचेगा और पूरा दिन स्कूल में रहकर शिक्षा और व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगा। यही नहीं प्रत्येक पर्यवेक्षक विद्यालय से संबंधित अपनी रिपोर्ट व आंकड़ा विभाग के पोर्टल पर भरेगा। इसके आधार पर विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार होगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को राज्य स्तरीय प्रोत्साहन के लिए मनोनीत भी किया जाएगा।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा ने बताया कि जिला अंबाला में निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम की प्रगति को देखने के लिए पहले भी अंबाला जिला के सभी 478 प्राइमरी स्कूलों में दो बार मेगा मॉनिटरिंग की गई है। इसके अंतर्गत पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों की शिक्षा का स्तर जांचा गया था, लेकिन इस बार हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा करवाए जा रहे इस पर्यवेक्षण के अंतर्गत न केवल बच्चों की शिक्षा का स्तर जांचा जाएगा, बल्कि उनको पढ़ाने वाले अध्यापकों की ओर से अपनाई गई शिक्षण विधियों के साथ-साथ विद्यालयों की मौजूदा व्यवस्थाओं और सुविधाओं का भी अवलोकन होगा। साथ ही विद्यालय विकास में अध्यापकों, विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत की भूमिका पर भी विचार होगा।

Hindi News / News Bulletin / अंबाला: शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण कार्यक्रम 23 दिसंबर को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.