समाचार

गजब प्लानिंग : तैयार हो चुका बस स्टैंड, अब जमीन आवंटन के लिए बुला रहे दावे-आपत्तियां

स्मार्ट सिटी के कामों में अजीबो-गरीब प्लानिंग कोई नई बात नहीं है। शुरूआत से लेकर अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें प्लानिंग कुछ और जमीन पर काम कुछ और किया हो। नया मामला राजघाट रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पास तैयार हो चुके नए बस स्टैंड का है।

सागरJul 28, 2024 / 11:58 am

Madan Tiwari

बस स्टैंड

प्रशासन को भी दावे-आपत्तियों का डर, इसीलिए 16 को जारी इश्तहार 10 दिन बाद प्रकाशित कराया

सागर. स्मार्ट सिटी के कामों में अजीबो-गरीब प्लानिंग कोई नई बात नहीं है। शुरूआत से लेकर अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें प्लानिंग कुछ और जमीन पर काम कुछ और किया हो। नया मामला राजघाट रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पास तैयार हो चुके नए बस स्टैंड का है। जो बस स्टैंड करीब छह माह पहले बनकर तैयार हो चुका है और ढाई माह पहले जिससे बसों का संचालन भी शुरू करा दिया गया, उसके निर्माण के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। इसकी पुष्टि तहसीलदार सागर द्वारा जारी किया गया इश्तहार कर रहा है। जिसमें उन्होंने जमीन आवंटन को लेकर दावे-आपत्तियां बुलाई हैं। जबकि नियमानुसार जमीन आवंटन की प्रक्रिया सबसे पहले की जानी चाहिए थी।

– शुक्रवार को जारी किया इश्तहार

तहसीलदार सागर ने शुक्रवार को एक इश्तहार जारी किया है। जो तिलीमाफी मौजा के पटवारी हल्का नंबर 63 स्थित खसरा नंबर 233/2 की 36.18 हेक्टेयर में से 2.83 हेक्टेयर भूमि के आवंटन को लेकर है। भूमि के लिए आवेदन नगर निगम आयुक्त की तरफ से किया गया है और इस इश्तहार में भी यह स्पष्ट है कि यह जमीन बस टर्मिनल बनाने के लिए आवंटित की जा रही है। इश्तहार के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह 31 जुलाई तक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय तहसीलदार सागर में प्रस्तुत कर सकता है।

– प्रशासन को भी दावे-आपत्तियों का डर

शुक्रवार को प्रकाशित हुए जमीन आवंटन के इस इश्तहार से यह भी जाहिर हो रहा है कि दावे-आपत्तियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी डर है, क्योंकि यह इश्तहार तहसीलदार ने 10 दिन पहले यानी 16 जुलाई को जारी किया था, लेकिन इसका प्रकाशन 26 जुलाई को कराया गया, यदि कोई आपत्ति लगाना चाहे तो अब उसके पास मात्र पांच दिन का समय शेष बचा है।

– यही हाल भोपाल रोड बस स्टैंड का

राजघाट रोड बस स्टैंड के जैसे ही हाल भोपाल रोड पर तैयार हो चुके बस स्टैंड का है, इसके लिए भी पिछले महीने ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। तहसीलदार ने इश्तहार जारी कर दावे-आपत्तियां बुलाईं और लोगों ने आपत्तियां भी दर्ज कीं हैं, लेकिन प्रशासन उन शिकायतों के संबंध में कुछ कहने तैयार नहीं है। सूत्रों की माने तो प्रशासनिक अधिकारी आपत्तिकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं।

– कोई जवाब नहीं

मनमर्जी से चल रहे जमीनों के आवंटन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है। राजघाट रोड बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटन को लेकर जारी इश्तहार के संबं में जब सागर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार से पूछा कि बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है, ऐसे में यदि कोई आपत्ति लगाता है तो उसका निराकरण कैसे किया जाएगा, तो उनके पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं था। उन्होंने कहा जो भी होगा बोर्ड निर्णय लेगा।
मनमर्जी से चल रहे जमीनों के आवंटन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है। राजघाट रोड बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटन को लेकर जारी इश्तहार के संबं में जब सागर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार से पूछा कि बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है, ऐसे में यदि कोई आपत्ति लगाता है तो उसका निराकरण कैसे किया जाएगा, तो उनके पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं था। उन्होंने कहा जो भी होगा बोर्ड निर्णय लेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / गजब प्लानिंग : तैयार हो चुका बस स्टैंड, अब जमीन आवंटन के लिए बुला रहे दावे-आपत्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.