समाचार

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, 20 दिन में दो लाख 38 हजार पंजीकरण

Amarnath Yatra 2024 : 15 अप्रैल से शुरू हुई अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक 2.38 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

जम्मूMay 06, 2024 / 11:50 am

Anand Mani Tripathi

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के पहले 20 दिनों में दो लाख 38 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा 29 जून, 2024 से शुरू होगी। 15 अप्रैल से शुरू हुई अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक 2.38 लाख तीर्थयात्रियों ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
इस साल 29 जून से शुरू होकर 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त (रक्षाबंधन) को समाप्त हो रही है।हालांकि, रविवार को श्री अमरनाथ ‘लिंगम’ की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) गुफा तीर्थस्थल तक तीर्थयात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा भी शुरू करेगा।

Hindi News / News Bulletin / Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, 20 दिन में दो लाख 38 हजार पंजीकरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.