22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

अमृतम जलम अभियान में अमरगढ़ तालाब खिल उठा

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान का आगाज भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को अमरगढ़ से हुआ। यहां अमरगढ़ तालाब के घाट पर श्रमवीरों ने गर्मी के बावजूद श्रमदान करके उसे निखार दिया।

Google source verification

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान का आगाज भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को अमरगढ़ से हुआ। यहां अमरगढ़ तालाब के घाट पर श्रमवीरों ने गर्मी के बावजूद श्रमदान करके उसे निखार दिया। 

सुबह सात बजे ग्रामीणों का तालाब पर जुटना शुरू हो गया। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। घाट की सफाई करके जेसीबी की सहायता से झाडि़यों को साफ किया। इससे वर्षाकाल में तालाब में अधिक से अधिक पानी को सहेजा जा सकें। तालाब घाट व चारों तरफ फैली कांटों की झाड़ियां को साफ किया। अभियान में किसी ने झाड़ू चलाई तो किसी ने तगारी उठाई। किसी ने कुल्हाड़ी से झाडि़यों को हटाया। देखते ही देखते समूचा घाट खिल उठा। यहां ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की।