सामने आया है कि संदीप ने अन्य मेडिकल छात्रों के साथ हजारीबाग में 5 मई की परीक्षा से पहले नीट का प्रश्न पत्र सॉल्व किया। इसी सॉल्वड पेपर को संजीव मुखिया गिरोह के रॉकी और अन्य माफिया ने बिहार-झारखंड में साथियों को भेज अभ्यर्थियों को रटवाया था।
सीबीआई जांच में पाया कि मुख्य आरोपी संजीव मुखिया और रॉकी ने प्रश्न पत्र हल कराने पटना एम्स, रांची रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हजारीबाग बुलाया था। कई और मेडिकल छात्र अभी भी सीबीआई की रडार पर है।
मास्टरमाइंड संजीव का संबंध राजस्थान के परीक्षा माफिया बलराम गुर्जर से है। दोनों के पुराने संबंध रहे हैं और रॉकी भी इनसे जुड़ा है। दोनों गिरोह पूर्व में भी जालसाजी कर चुके हैं।