scriptसंदीप पर आरोप, उसने परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व किया था | Patrika News
समाचार

संदीप पर आरोप, उसने परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व किया था

बिहार सीबीआई टीम ने नीट घपले के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप कुमार को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में तीस से अधिक गिरफ्तारी बिहार सीबीआई टीम कर चुकी है।

भीलवाड़ाAug 05, 2024 / 11:56 am

Narendra Kumar Verma

sandeep kumar vishnoi

sandeep kumar vishnoi

भीलवाड़ा। बिहार सीबीआई टीम ने नीट घपले के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप कुमार को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में तीस से अधिक गिरफ्तारी बिहार सीबीआई टीम कर चुकी है।
सामने आया है कि संदीप ने अन्य मेडिकल छात्रों के साथ हजारीबाग में 5 मई की परीक्षा से पहले नीट का प्रश्न पत्र सॉल्व किया। इसी सॉल्वड पेपर को संजीव मुखिया गिरोह के रॉकी और अन्य माफिया ने बिहार-झारखंड में साथियों को भेज अभ्यर्थियों को रटवाया था।
सीबीआई जांच में पाया कि मुख्य आरोपी संजीव मुखिया और रॉकी ने प्रश्न पत्र हल कराने पटना एम्स, रांची रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हजारीबाग बुलाया था। कई और मेडिकल छात्र अभी भी सीबीआई की रडार पर है।
मास्टरमाइंड संजीव का संबंध राजस्थान के परीक्षा माफिया बलराम गुर्जर से है। दोनों के पुराने संबंध रहे हैं और रॉकी भी इनसे जुड़ा है। दोनों गिरोह पूर्व में भी जालसाजी कर चुके हैं।

Hindi News / News Bulletin / संदीप पर आरोप, उसने परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व किया था

ट्रेंडिंग वीडियो