समाचार

Agro Research : एलोवेरा की नैनो पॉलिश से 25 दिनों तक खराब नहीं होंगे फल व सब्जियां

शोध में पाया कि एलोवेरा (ग्वारपाठा) की एडिबल नैनो कोटिंग करने पर सब्जी और फल 25 दिनों तक खराब नहीं होते हैं। साथ ही यह ताजे भी रहते हैं और इनका रंग भी नहीं जाता, न ही इनका स्वाद प्रभावित होता है।

अहमदाबादJul 25, 2024 / 09:14 pm

Kanaram Mundiyar

एलोवेरा की नैनो कोटिंग से 25 दिनों तक खराब नहीं होंगे फल व सब्जियां

नगेन्द्र सिंह
फल और सब्जी के जल्द खराब होने की समस्या से जूझने वाले किसान और व्यापारियों के लिए एक खुश खबर सामने आई है। अहमदाबाद के गांधीनगर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन (आईआईटीई) के एमएससी-एमएड के विद्यार्थियों की टीम ने शोध में पाया कि एलोवेरा (ग्वारपाठा) की एडिबल नैनो कोटिंग करने पर सब्जी और फल 25 दिनों तक खराब नहीं होते हैं। साथ ही यह ताजे भी रहते हैं और इनका रंग भी नहीं जाता, न ही इनका स्वाद प्रभावित होता है। अहम बात यह है कि इसमें न तो कोई केमिकल है ,न ही वैक्स है। यह प्राकृतिक उत्पाद होने के चलते स्वास्थ्य के अनुकूल है। भारत में जहां 30-40 फीसदी फल-सब्जियां जल्द खराब हो जाती हैं, वैसे में यह खोज काफी अहम है।

आईआईटीई के विद्यार्थियों की अहम शोध, ताजा रहते हैं, रंग- स्वाद में करता है इजाफा, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन पर किए गए प्रयोग के बेहतर परिणाम

आईआईटीई के लाइफ साइंस के एसोसिएट प्रो.डॉ.मेहुल दवे के मार्गदर्शन में एमएससी-एमएड के छात्र यशवंत वाणिया, व्रज पारगी और राहुल वंजारा ने यह महत्वपूर्ण शोध किया है। इसमें डॉ.भानू सोलंकी के मार्गदर्शन में ये विद्यार्थी अपनी इस शोध का पेटेंट प्राप्त करने के साथ इस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने में जुटे हैं।
संस्थान में ही उगाए एलोवेरा से किया प्रयोग

विद्यार्थियों ने आईआईटीई परिसर स्थित संजीवनी मेडिसनल पार्क में ही एलोवेरा को उगाया। इस एलोवेरा के एडिबल नैनो कोटिंग को टमाटर, शिमला मिर्च और बैंगन पर प्रयोग किया। इसमें पाया गया कि जिन टमाटर, शिमला मिर्च व बैंगन पर इसकी नैनो कोटिंग की गई थी उनकी सेल्फ लाइफ अपेक्षाकृत गैर नैनो कोटिंग वाले सब्जियों से 25 दिन तक अधिक रही।
कोटिंग में कैंसर से लड़ने की क्षमता

शोध में पाया कि एलोविरा एडिबल नैनो कोटिंग के जरिए फल और सब्जी के रंग, स्वाद और एंटी ऑक्सीडेंट में भी वृद्धि देखी गई है। इस कोटिंग में कैंसर से लड़ने की क्षमता पाई गई है। फल का शुगर लेवल, प्रोटीन, फिनोल व नमी का प्रमाण भी वैक्स कोटिंग की तुलना में बेहतर तरीके संजोया। इसकी कोटिंग फलों को नमी, सूर्य के प्रकाश, सूक्ष्म जीवाणुओं से बचाती है।
किसानों- व्यापारियों को काफी आर्थिक लाभ होगा

खराब फल और सब्जियों को तोड़ने के बाद उनका बेहतर संग्रह, देखरेख नहीं होने के चलते भारत में 30-40 फीसदी उत्पादन जल्द खराब हो जाता हैं। विश्व में यह आंकड़ा 35-54 फीसदी है। ऐसे में यह शोध इन फल और सब्जियों को लंबे समय तक तरोताजा बनाए रखने और खराब होने से बचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इससे किसानों और व्यापारियों को काफी आर्थिक लाभ होगा।
यह भी पढ़ें :

Chandipura Virus Alert : चांदीपुरा वायरस ने तीन और बच्चों की जान ली, अब तक 41 मौत

Heavy Rainfall in Gujrat : गुजरात में आफत बनी बारिश, बोरसद में 10 घंटे में 14 इंच बरसा पानी
देश के महानगरों की लाइफलाइन हैं मेट्रो, नए प्रोजेक्ट को बजट से उम्मीदें

Hindi News / News Bulletin / Agro Research : एलोवेरा की नैनो पॉलिश से 25 दिनों तक खराब नहीं होंगे फल व सब्जियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.