उपवन संरक्षक (उत्तर) अजय चित्तौड़ा की ओर से गत माह 28 अक्टूबर को ऑपरेशन के आधिकारिक रूप से समापन के आदेश जारी किए गए। इसमें कहा गया कि गोगुंदा में पैंथर के हमलों में ग्रामीणों की मौत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय की ओर से पैंथर को रेस्क्यू करने व आवश्यक होने पर मारने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद 18 अक्टूबर को मदार के जंगल में पुलिस की गोली से एक पैंथर की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस आदेश की निरंतरता समाप्त हो गई। इसके बाद से पैंथर के हमलों की घटनाओं पर भी विराम लग गया। इसे देखते हुए अब इस ऑपरेशन को समाप्त किया जाता है।
पैंथर के हमलों में इनकी मौतें
19 सितंबर – छाली पंचायत के उंडीथल गांव निवासी कमला (15) 19 सितंबर – छाली पंचायत के भेवड़िया निवासी खुमाराम गमेती (50) 20 सितंबर – उमरिया गांव निवासी हमेरी भील (50) 25 सितंबर – मजावद पंचायत के कुंडाऊ गांव की भील बस्ती में सूरज (6) 28 सितंबर – बगड़दा में गट्टू बाई (55) 29 सितंबर – राठौड़ों का गुढ़ा में पुजारी विष्णु गिरि (65)
01 अक्टूबर – केलवाें का खेड़ा में कमला कंवर (55) 16 अक्टूबर – मदार में मांगी बाई (75)
पिंजरे में फंसे पांच
23 19 सितंबर को छाली पंचायत के उमरिया में दो पैंथर पिंजरे में आए 27 सितंबर को मजावद के कुंडाऊ में एक पैंथर कैद हुआ28 सितंबर को छाली पंचायत में एक और पैंथर पिंजरे में आया 25 अक्टूबर भुताला में लगाए गए पिंजरे में पैंथर कैद हुआ
पैंथर मरे
11 अक्टूबर – सायरा तहसील के कमोल गांव में पैंथर ने देवाराम गमेती (55) पर हमला किया, तो ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला 12 अक्टूबर – उंडीथल गांव पिंजरे में कैद हुए पैंथर की सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में उपचार के दौरान मौत 18 अक्टूबर – मदार गांव में पुलिस टीम ने मांगी बाई पर हमले वाले स्थान के नजदीक की पैंथर को गोली मार दी