अलग-अलग जगह जांच एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई, एसडीओपी पारुल शर्मा और तहसीलदार शशांक दुबे के साथ टीम ने अलग-अलग जगहों पर जांच की। इसी प्रकार खनिज और पुलिस बल के साथ तीन अलग टीम बनाकर क्षेत्र में जांच कराई गई। सिहोरा और मझौली तहसील अंतर्गत स्वीकृत रेत खदानों के बाहर भंडारण मिला। निजी भूमि स्वामियों की ओर से बिना अनुमति रेत खनन करते पाए जाने पर चार लोगों पर अवैध खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गौशाला के सामने किया भंडारण सिहोरा तहसील के ग्राम खमरिया में शासकीय जमीन पर पुरषोत्तम कोल की 25 ट्रॉली रेत, ग्राम झांझा में मुकेश निवास के पास 12 ट्रॉली ,ग्राम झांझा में ही गौशाला के सामने 10 ट्रॉली, सचुली पुल पर 15 ट्रॉली, ग्राम खिरहनी खुर्द में 22 ट्रॉली रेत को जब्त किया गया। इसके अलावा कटरा खमरिया में प्रधानमंत्री सड़क के किनारे 37 ट्रॉली रेत जब्त कर अवैध भंडारण के प्रकरण दर्ज किए गए।
नाव को किया नष्ट ग्राम कटरा खमरिया मे ही विभिन्न स्थानों पर निजी जमीन में बिना अनुमति के खनन करते पाए जाने पर चार प्रकरण भूमि स्वामियों के नाम पर दर्ज किए गए। इसी प्रकार जुनामानी, दरौली कला, मढ़ा , घुघरा, देवरी सतसरा, कचनारी तथा अन्य नदी घाटों का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने हिरण नदी स्वीकृत रेत खदानों के बाहर खनन कार्य में संलिप्त ग्राम लमतरा में तीन नाव को नष्ट कराया। कार्रवाई में दीपा बारेवार, सतीश मिश्रा, राकेश देशमुख एवम शिवपाल शामिल थे।