समाचार

कनाडा भिजवाने के नाम पर बीस लाख रुपए हड़पने का आरोप

नौ जनों के खिलाफ सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज

श्री गंगानगरAug 10, 2024 / 11:07 pm

Ajay bhahdur

प्रतीकात्मक फोटो

सूरतगढ़. कनाडा भिजवाने के नाम पर करीब बीस लाख रुपए हड़पने के आरोप में सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अदालत के जरिए भेजे इस्तगासा में गांव 25 एफएफ गजसिंहपुर निवासी रविन्द्रसिह कंग पुत्र बुटासिह जटसिख ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई नरेंद्र सिह कंग अपनी पत्नी व बच्चों को वर्क वीजा पर कनाडा भिजाना चाहता था। ऐसे में उसने इन लोगों से संपर्क किया। उसे बुताया कि उनकी कंपनी दूबई में है। वे उसके भाई को व उसकी पत्नी कोई दुबई का वीजा दिलवा देंगे। दूबई में 2-3 महीने काम करने के बाद कनाडा का वर्क वीजा मिल जाएगा। इनकी बातों में आकर करीब बीस लाख रुपए की रा शि अलग अलग ति थियों में चुका दी। इनकी बातों में आकर रुपए चुकाए। उसके भाई व भाभी अपनी बच्चों को लेकर 28. नवम्बर 2022 को दूबई चले गए।
दुबई में 2 महीने नौकरी करने बाद इन आरोपियों ने वापिस भारत भेज दिया और बोले कि खाते में आटोमेटिक सैलरी आने लग जाएगी। उसी सैलरी के आधार पर वर्क वीजा कनाडा के लिए लग जाएगा। उसके भाई व भाभी वापिस अपनी बच्ची को लेकर भारत आ गए। लेकिन कनाडा के वर्क वीजा की फाइल की प्रक्रिया व दुबई की कंपनी से अपनी सैलरी का इंतजार करने लगे।करीब छह माह तक टालमटोल करते रहे। जब वह आरोपी टहलसिह और उसकी बहु नवजिंद्र कौर पत्नी गुरपालसिंह के पास रुपए लेने गया तो वे कुछ दिनों की बात कहकर उसे वापस लौटा दिया। लेकिन ये लोग विदेश चले गए।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने गुरपालसिंह उर्फ संगदिल-47 पुत्र टहल सिंह संधु निवासी 47 एफ तहसील श्रीकरणपुर, नवजिंद्र कौर पत्नी गुरपालसिंह उर्फ संगदिल-47 निवासी 47 एफ श्रीकरणपुर, सुखजिंद्र सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी थांदेवाला रायसिंहनगर, प्रदीप सिह उर्फ दीपसिंह पुत्र पाल सिंह निवासी 53 जी जी श्रीकरणपुर, इकराम निवासी रसूलपुर शामली उत्तरप्रदेश, टहलसिंह संधु निवासी 47 एफ श्रीकरणपुर, पवित्र सिंह पुत्र अजीत सिंह, समनदीपसिंह पुत्र कुलविंद्रसिंह, सकत्रसिंह पुत्र अजीतसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Hindi News / News Bulletin / कनाडा भिजवाने के नाम पर बीस लाख रुपए हड़पने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.