आपके हाथ में एक मिनी बैंक है, जरूरत अब इस बैंक की सुरक्षा की है, सुरक्षा में जरा सी लापरवाही बरती तो साइबर ठग इसे ऑनलाइन लूट सकते है। ऐसे साइबर ठगों से बचने के लिए राजस्थान पत्रिका ने रक्षा कवच अभियान के जरिए जो जागरूकता अभियान समूचे प्रदेश व देश में चला रखा है, वह सराहनीय है। भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर के सी सेक्टर में रविवार को आयोजित टॉक शो में शहर की प्रबृद्ध महिलाओं ने यह बात कही।
भीलवाड़ा•Jan 13, 2025 / 08:11 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / आंकाक्षा, पूजा, रेणू और सबका है कहना…. साइबर क्राइम से अलर्ट रहना