अवसर था श्री श्याम संकीर्तन मण्डल की ओर से तृतीय वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में सादुलशहर के इतिहास में दूसरी बार निकाली गई विशाल सूरजगढ़ निशान व सिगड़ी यात्रा का। यात्रा के आयोजन के साथ दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का आगाज मण्डल अध्यक्ष कौशल जीन्दगर की अध्यक्षता में हुआ। यात्रा में 25 श्रद्धालु महिलाएं सिर पर सिगड़ी लिए व 1100 से अधिक श्रद्धालु नर-नारी श्री श्याम ध्वजा हाथों में लिए चल रहे थे, जिससे पूरे शहर का माहौल श्री श्याम मय हो गया। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा के दरबार सहित सुसज्जित रथ व सूरजगढ़ से पहुंचा बाबा का निशान था। यात्रा का शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर व प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। इससे पूर्व यात्रा श्री सत्यनारायण मन्दिर से श्री श्याम बाबा के सूरजगढ़ निशान के साथ सूरजगढ़ से पहुंचे हजारीलाल इन्दौरिया, रुकमानन्द इन्दौरिया, विष्णु सैन, राजेश शर्मा के सानिध्य में रवाना हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री खाटूश्याम मंदिर पहुंची। वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना सेवादार अजय अवस्थी व सुन्दरपाल शर्मा ने करवाई। उल्लेखनीय है कि मण्डल की ओर से आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। आयोजन में सेवा करने वालों की होड़ भी लगी रहती है।