समाचार

संघ के धर्म जागरण जिला प्रमुख पर चाकूओं से जानलेवा हमला, बदमाशों ने 6 घाव मारे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण जिला प्रमुख अभिषेक रजक के ऊपर 3 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र स्थित कबूला पुल के पास की है। बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपयों को लेकर अड़ीबाजी की

सागरOct 22, 2024 / 12:37 pm

Madan Tiwari

देर रात कबूला पुल के पास की घटना – शराब पीने रुपए मांग रहे थे बदमाश, एक आरोपी गिरफ्तार

सागर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण जिला प्रमुख अभिषेक रजक के ऊपर 3 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र स्थित कबूला पुल के पास की है। बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपयों को लेकर अड़ीबाजी की और जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने एक के बाद एक 6 वार किए और मौके से भाग गए। परिचितों ने एम्बुलेंस की मदद से अभिषेक को गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां फिलहाल इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं।
पुलिस के अनुसार धर्म जागरण जिला प्रमुख अभिषेक रजक अपने एक साथी के साथ कबूला पुल के पास खड़े थे। साथी किसी काम से सदर की ओर चला गया, इसी दौरान वहां भगवानगंज निवासी अजय अहिरवार, शैलू अहिरवार व अप्सरा टॉकीज के पास रहने वाला बिट्टू ठाकुर आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। अभिषेक ने जब उन्हें रुपए देने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। अभिषेक को पीठ, कमर, पैर व दोनों हाथों में चाकू लगने से गहरे घाव हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

– तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के

तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पुलिस ने शैलू अहिरवार को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अजय व बिट्टू ठाकुर घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, कैंट

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / संघ के धर्म जागरण जिला प्रमुख पर चाकूओं से जानलेवा हमला, बदमाशों ने 6 घाव मारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.