समाचार

50 बिस्तर की क्रिटिकल केयर यूनिट लगभग तैयार, दिसम्बर महीने में होगी हैंडओवर

-१८ करोड़ से तैयार इस अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज का दावा।

दमोहNov 07, 2024 / 11:56 am

आकाश तिवारी

-१८ करोड़ से तैयार इस अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज का दावा।
-हैरानी: दो साल बाद भी इस यूनिट के लिए तैनात नहीं किए गए डॉक्टर्स न ही स्टाफ
दमोह. गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय के बाजू में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जा रही है। इसका काम लगभग पूर्ण होना बताया जा रहा है। खासबात यह है कि इस यूनिट के अंदर समृद्ध ओटी होने की बात कही जा रही है, जो अभी नहीं बन पाई है, पर दिसम्बर महीने तक यह ओटी बनकर तैयार होने की बात जिम्मेदार कर रहे हैं। इस यूनिट के शुरू होने से कैज्युअल्टी का प्रतिशत घटेगा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तैयारी तो चल रही है, लेकिन यहां पर मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ कब तैनात होंगे। इस पर जिम्मेदार स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल में वैसे भी विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है। जबकि यहां पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर जैसे-तैसे मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यदि शासन से क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए अलग से स्टाफ नहीं दिया जाता है तो निश्चित रूप से यह यूनिट महज दिखावा साबित होगी।
-१८ करोड़ रुपए की मिली थी मंजूरी
इस क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए एनएचएम की तरफ से १८ करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है। इस राशि से ५० बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। पत्रिका ने जब पड़ताल की तो पाया कि स्ट्रक्चर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसी के अंदर स्पेशल लैब भी बनना है।
-ड्राइंग में हो चुका बदलाव, इस लिए लगा वक्त
११ महीने पहले इसकी ड्राइंग में बदलाव किया गया था। सीएमएचओ स्तर से कुछ नए कार्य इसमें शामिल किए गए थे। इस वजह से मार्च महीने में पूरा होने वाला काम अब दिसम्बर में पूरा होगा। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त कार्य के संबंध में प्रपोजल बनाकर भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई थी।
-मुख्य गेट से ही आएंगे मरीज, बढ़ेगी परेशानी
क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए एंट्री व एग्जिट गेट जिला अस्पताल का मुख्य द्वार ही है। ऐसे में मरीजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। आमतौर पर मरीजों के लिए पहले पर्ची बनवाई जाती है और फिर उन्हें दिखाया जाता है। इस काम में वक्त लग सकता है। इस स्थिति से राहत देने के लिए मुख्य गेट पर ही क्रिटिकल केयर यूनिट ले जाने की बात उल्लेखित करना होगी।
वर्शन
क्रिटिकल केयर यूनिट भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। कुछ काम बचे हैं, जो दिसम्बर महीने तक पूर्ण हो जाएंगे। इसी दौरान बिल्डिंग हैंडओवर ले जी जाएगी।

सुनील बघेल, उपयंत्री सीएमएचओ कार्यालय

Hindi News / News Bulletin / 50 बिस्तर की क्रिटिकल केयर यूनिट लगभग तैयार, दिसम्बर महीने में होगी हैंडओवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.