समाचार

दुकान का ताला तोड़कर 19 लाख रुपए नगदी चोरी

– सदर पुलिस और एमओबी की टीम ने की जांच, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली

श्री गंगानगरDec 02, 2024 / 12:05 am

surender ojha

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर निशान सिंह पेट्रोल पंप के पास लोहे के सामान बेचने की दुकान एसएन वर्क्स के गल्ले से 19 लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना हुई। इस संबंध में सदर पुलिस और एमओबी की टीम ने दुकान पर चोरी के जुड़े घटनाक्रम की जानकारी ली। एमओबी की टीम ने चोरों के फिंगर और फुटेज के साक्ष्य जुटाए। वहीं दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। इस मामले की जांच कर रहे एसआई हंसराज ने बताया कि दुकान मालिक गणगौरनगर निवासी नारायण बिन्नाणी पुत्र घनश्याम बिन्नाणी ने सूचना दी। इसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया हैं। इसमें बताया कि वह अपनी दुकान को शनिवार रात लॉक करके चला गया था। लेकिन सुबह आकर देखा तो चोरी की वारदात हो चुकी थी। दुकान के काउंटर के गल्ले से 19 लाख रुपए की नगदी को अज्ञात चोरों ने यह चोरी की वारदात की।

दो अज्ञात सीसीटीवी कैमरे में कैद

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रविवार तड़के करीब 4 बजकर 22 मिनट पर दो अज्ञात युवक दिखाई दिए है। ये दोनो अज्ञात पैदल आए थे और चोरी की वारदात के बाद वापस चले गए। इन दोनों अज्ञात चोरों ने हथौड़ी और अन्य औजार दुकान में ही छोड़ दिए थे, इन औजारों से ताले तोड़े गए प्रतीत होते हैं। इन औजारों को पुलिस ने जब्त किया हैं।

इतनी बड़ी राशि दुकान में रखने पर संशय

इस दुकान पर बड़ी चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर सीआई रमेश कुमार न्यौल खुद पहुंचे और एमओबी टीम से चोरी के बारे में जानकारी जुटाई। इधर, जांच दल ने इतनी बड़ी नगदी दुकान पर रखने पर संशय जताया हैं। जांच दल सदस्यों का कहना है कि व्यापारी अमूमन इतनी बड़ी रकम कभी दुकान पर नहीं छोड़ते हैँ। इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि इस पहलू पर दुकान मालिक से जानकारी जुटाई जा रही हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज में आए दो शख्स के बारे में सुराग ढूंढा जा रहा हैं।

Hindi News / News Bulletin / दुकान का ताला तोड़कर 19 लाख रुपए नगदी चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.