दो अज्ञात सीसीटीवी कैमरे में कैद
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रविवार तड़के करीब 4 बजकर 22 मिनट पर दो अज्ञात युवक दिखाई दिए है। ये दोनो अज्ञात पैदल आए थे और चोरी की वारदात के बाद वापस चले गए। इन दोनों अज्ञात चोरों ने हथौड़ी और अन्य औजार दुकान में ही छोड़ दिए थे, इन औजारों से ताले तोड़े गए प्रतीत होते हैं। इन औजारों को पुलिस ने जब्त किया हैं।
इतनी बड़ी राशि दुकान में रखने पर संशय
इस दुकान पर बड़ी चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर सीआई रमेश कुमार न्यौल खुद पहुंचे और एमओबी टीम से चोरी के बारे में जानकारी जुटाई। इधर, जांच दल ने इतनी बड़ी नगदी दुकान पर रखने पर संशय जताया हैं। जांच दल सदस्यों का कहना है कि व्यापारी अमूमन इतनी बड़ी रकम कभी दुकान पर नहीं छोड़ते हैँ। इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि इस पहलू पर दुकान मालिक से जानकारी जुटाई जा रही हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज में आए दो शख्स के बारे में सुराग ढूंढा जा रहा हैं।