ट्राॅफी का किया अनावरण यूथ विंग के अध्यक्ष सुरेश कटारिया ने स्वागत किया। परिषद मंत्री कनकराज चोरडिया ने नागौर परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं वाराणसी, अयोध्या आदि तीर्थों की आगामी हवाई दर्शन यात्रा के बारे में जानकारी दी।मुख्य प्रायोजक लादुराम ताराचंद अमित धारीवाल परिवार ने ट्राॅफी का अनावरण किया। प्रायोजक बेताला परिवार का अभिनंदन धारीवाल कप के संयोजक विकास कटारिया ने किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत लेडीज विंग ने मंगलाचरण के साथ किया। खेलकूद समिति के सदस्य दीपक चोरडि़या, विनीत नाहर, अंकुश चोरडि़या, आशीष तातेड़ आदि ने कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग दिया।
इस अवसर पर परिषद के नवरतन कटारिया, गुलाबचंद पगारिया, बिमलचंद कांकरिया, देवराज कटारिया, महिपाल कटारिया, अशोक कटारिया, कमल भंडारी, शशि कांकरिया, कविता लुंकड आदि मौजूद थे।संचालन हितेश छाजेड, मुस्कान चौधरी एवं निधि जैन ने किया। युवा मंत्री विनोद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।