बीमारी के बारे में रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी
सहायक आरएमओ ने स्पष्ट किया कि इस मामले सभी मरीजों की जांच की जा रही है। उनके फाइल और उपचार के संबंध में रिपोर्ट सरकार को भी सौंपी जाएगी। ख्याति अस्पताल में किस तरह से क्या उपचार किया गया इसका उल्लेख भी इस रिपोर्ट में होगा।
ये है मामला
गौरतलब है कि अहमदाबाद में एसजी हाइवे स्थित ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और उसके बाद सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी बिना परिजनों को आगाह किए कर दी गई। उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। ये मरीज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के भी लाभार्थी हैं।