नई दिल्ली

पेट से निकला स्टील का ग्लास, डॉक्टर भी रह गए हैरान, जाने कैसे हुई ये रहस्यमयी घटना

पेट में दर्द की शिकायत लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिद्धार्थ हास्पिटल में एक मरीज पहुंचा। अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला की मरीज के पेट में गिलास है। डाक्टर ने मरीज के पेट का आपरेशन करके स्टील का गिलास तो निकाला दिया। मगर डॉक्टर इस बात को लेकर हैरान है की आखिर गिलास मरीज के पेट में गया कैसे?

नई दिल्लीAug 07, 2022 / 06:37 pm

Archana Keshri

octors take out steel glass from patient’s stomach

अभी तक आपने किसी को गलती से कंकड़-पत्थर, सिक्के, बाल या छोटी-मोटी जीच निगलते सुना होगा। या फिर डॉक्टर्स द्वारा गलती से पेट से तौलिया, रुमाल, कैंची और ग्लव्स छुटने की बात सुनी होगी। मगर उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिले में से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएगे। यहां एक आदमी के पेट से स्टील का गिलास निकाला गया है। एक मरीज अपने परिजन के साथ हॉस्पिटल पहुंचा। परिजनों ने कहा की मरीज के मरीज को हार्निया है, पिछले 3-4 दिन से कुछ खा नही रहे हैं और बार-बार टॉयलेट जाते हैं।
जौनपुर के सिद्धार्थ हास्पिटल के सीनियर सर्जन डाक्टर ने बताया कि गोठहूं भटौली निवासी 40 वर्षीय समरजीत नगर के सिद्धार्थ हास्पिटल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। कहा कि डाक्टर साहब हार्निया है आपरेशन कर दीजिए। डाक्टर ने प्रक्रिया के तहत पहले मरीज का अल्ट्रासाउंड और उससे नही साफ हुआ तो फिर एक्सरे किया तो उसके पेल्विस में एक गिलास नुमा कुछ दिख रहा था। डॉक्टर्स इसे देखकर चौक गए।
फिर डॉक्टर ने उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरू की। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट से साडे 4 इंच लंबा और ढाई इंच चौड़ा स्टील का ग्लास निकाला। जिसको देखकर डॉक्टर व उनके स्टाफ भी अचंभित रह गए। डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने बताया कि करीब एक घंटे तक यह ऑपरेशन चला और अभी मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है।


स्टील का गिलास निकलने के बाद यह खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई कि आखिर पेट के अंदर स्टील का फुल साइज गिलास कैसे गया? इस सवाल का जवाब खुद मरीज ने दिया है। इस मामले को लेकर मरीज ने बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से मेरा विवाद हुआ था। लोगों ने शराब पिलाकर मेरे प्राइवेट पार्ट में गिलास डाल दिया था। जब मुझे होश आया तो दर्द होना शुरू हुआ। 5 दिन तक पेट में हल्का-हल्का दर्द होता रहा और खाना-पीना भी बंद हो गया। उसके बाद डॉक्टर के पास गए। वहां पर एक्सरे किया गया, तब यह घटना सामने आई।

यह भी पढ़ें

कई दिनों से महिला को थी दर्द की शिकायत, अचानक आंखों से रेंगकर बाहर निकला कीड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

Hindi News / New Delhi / पेट से निकला स्टील का ग्लास, डॉक्टर भी रह गए हैरान, जाने कैसे हुई ये रहस्यमयी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.