इस इमारते के डेवलपर्स के अनुसार, इस टॉवर ने हाल ही में अपने बाहरी आवरण पर अंतिम रूप दिया है और अब इसके दरवाजे लोगो के लिए खोल दिए गए हैं। ‘स्टेनवे टावर’ की ऊंचाई करीब 1,428 फीट है। इसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 24:1 है। मैनहैटन में बनी ये टावर न्यूयॉर्क शहर के दो टावरों की हाइट से कम है।
न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की उंचाई 1,776 फीट है जबकि सेंट्रल पार्क टॉवर की ऊंचाई 1,550 फीट है। यह टावर में लगभग 84 मंजिला है, जिसमें 60 अपार्टमेंट हैं। बात करें इस अपार्टमेंट के कीमत की तो सीएनएन के मुताबिक यहां एक अपार्टमेंट की कीमत करीब 7.75 मिलियन डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) से लेकर 66 मिलियन डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) के बीच रखी गई है।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी का बड़ा आरोप, ‘भारत को बांट कर अलग-अलग देश बना दिया गया और अब एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है’
इस टावर का डिजाइन न्यूयॉर्क आर्किटेक्टर फर्म एसओओपी आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया था। वहीं जेडीएस डेवलपमेंट, प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप और स्प्रूस कैपिटल पार्टनर्स ने मिलकर इसे बनाया है। साल 2013 से इस टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस टावर को बनने में करीब नौ साल लगे। यह भी पढ़ें