लोग छुट्टियां मनाने जाने को लेकर ढेरों योजनाएं बनाते हैं, जमकर एंजॉय करते हैं लेकिन कई बार छुट्टियां जिंदगी भर का दर्द भी बन जाती हैं। हादसों-दुर्घटनाओं के कारण कई बार छुट्टियां खुशी की बजाय गम का कारण बन जाती हैं। इस महिला के साथ छुट्टियों के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ है। उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उसका जीवन ही बदल दिया। इस महिला को हादसे के बाद सर्जरी कराने के लिए लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा और अजीब बात यह है कि सर्जरी के बाद उसकी हाइट 4 इंच घट गई।
दरअसल, घटना साल 2019 की है। जेनिफर प्रोक्टर नाम की एक महिला अपनी छुट्टियां मनाने स्पेन गई थी। जेनिफर प्रोक्टर पेशे से एक टीचर थीं। यहां वो वॉटर स्लाइड करने गई इस दौरान उनके साथ हादसा हुआ। जेनिफर अक्वालैंड वॉटर पार्क में स्लाइडिंग करने के लिए 40 फीट उंचाई पर थी इस दौरान वो यहां बने पुल से टकरा गईं जिस कारण उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद महिला को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। इस दौरान उसकी सर्जरी भी की गई। हादसे के बाद जब महिला ठीक होकर आई तो उसने दावा किया कि इस हादसे के बाद उसकी हाइट कम हो गई है। महिला ने दावा किया है कि ऑपरेशन के पहले उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच थी जो अब घटकर 5 फीट 7 इंच रह गई है।
हादसा होने और हाइट कम होने होने के बबाद महिला ने उस वाटर पार्क पर केस किया है। महिला का कहना है कि इस हादसे के बाद उसकी नौकरी चली गई और उसे कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। महिला ने नुकसान की भरपाई के लिए वॉटर पार्क की कंपनी से 5 लाख यूरो की मांग रखी है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा – ‘फुंके हुए कारतूस, चुनाव से डर रहे हैं’
टीचर की नौकरी छूटने के बाद जेनिफर अब वॉटर पार्क की पैरेंट कंपनी Spanish Leisure Corporation Aspro Ocio S.A और बीमा कंपनी Liberty Seguros के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रही हैं। उन्होंने इस मामले में कोर्ट में भी केस दायर किया है।
यह भी पढ़ें