पेश है हरीश चौधरी से पत्रिका की ख़ास बातचीत के प्रमुख अंश
पंजाब में स्क्रीनिंग कमेटी ने अबतक कितनी सीटों पर चर्चा की है ?
– पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार देर शाम सभी 117 सीटों पर चर्चा की है। तमाम सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी है। कई सर्वे रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई है।
सीएम और पीसीसी चीफ के बीच टकराव की खबरें सामने आई है ?
– कांग्रेस में लोकतान्त्रिक व्यवस्था है, दूसरी पार्टी से इसमें बहुत अंतर है। यहां सबको अपनी बात कहने की आजादी है जबकि दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है। अकाली में सुखवीर बादल, भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के अलावा दूसरी कोई आवाज नहीं सुनते है जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। सभी कांग्रेस नेता एकजुट होकर चुनाव में जाएंगे।
भाजपा का दावा है कि कई कांग्रेस नेता सम्पर्क में है, एक विधायक चले भी गए ?
– जो एक विधायक भाजपा में गए है, वे पार्टी के सर्वे में काफी पीछे थे। पार्टी ने उन्हें इसबार टिकट देने से इंकार कर दिया था, इस कारण वे भाजपा में गए। अगले चुनाव में उन्हें अपनी सीट पर हकीकत का भी पता चल जाएगा।
अरविन्द केजरीवाल पंजाब में कांग्रेस को शिक्षा और चिकित्सा पर घेर रहे है ?
– दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। वे प्रोपेगेंडा कर रहे है मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर जबकि उसकी हकीकत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली की जनता ने देखी है। मोहल्ला क्लिनिक में तीन लोगों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फटकार लगी है। विक्रम मजीठिया से आखिर केजरीवाल ने माफ़ी क्यों मांगी, कौन इसमें शामिल थे, मजीठिया के साथ अब कौन खड़ा है। भाजपा, आप और अकाली तीनों दिल्ली में एक है और पंजाब में जनता को बरगलाने का प्रयास क्र रहे है।
पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र सरकार से टकराव चल रहा है ?
– पंजाब के लोग सक्षम है, पंजाब पुलिस ने राज्य से आतंकवाद को समाप्त किया है। पंजाब पुलिस देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस है। केंद्रीय एजेंसियों को पंजाब पुलिस का मोरल हाई रखना चाहिए। सियासत अपनी जगह है लेकिन इसे अलग रखना चाहिए। पंजाब में भरम फैलाकर माहौल खराब करना उचित नहीं है। कुछ लोग राज्य में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है लेकिन पंजाब और पंजाबियत से प्यार करने वाले इन्हे सफल नहीं होने देंगे। राज्य में कांग्रेस पिछली बार से ज्यादा बहुमत से वापसी करेगी।
समाप्त